Saturday, January 03, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. मध्य प्रदेश के 7900 छात्रों को फ्री में मिली स्कूटी, सीएम मोहन यादव ने 12वीं के टॉपर्स को खुद दी चाबी

मध्य प्रदेश के 7900 छात्रों को फ्री में मिली स्कूटी, सीएम मोहन यादव ने 12वीं के टॉपर्स को खुद दी चाबी

मुख्यमंत्री ने पुष्प वर्षा की और निःशुल्क ई-स्कूटर प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों से बातचीत की। साथ ही, सीएम मोहन यादव ने विद्यार्थियों के साथ स्कूटी की सवारी का भी आनंद लिया और उन्हें उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी।

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Mangal Yadav Published : Feb 06, 2025 07:23 am IST, Updated : Feb 06, 2025 07:37 am IST
मध्य प्रदेश के 7900 छात्रों को फ्री में मिली स्कूटी - India TV Hindi
Image Source : X@DRMOHANYADAV51 मध्य प्रदेश के 7900 छात्रों को फ्री में मिली स्कूटी

भोपालः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की तरफ से आयोजित शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल आने वाले सरकारी स्कूलों के 7,900 मेधावी विद्यार्थियों को निःशुल्क ई-स्कूटर वितरित किए। सीएम यादव ने भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) में आयोजित राज्य स्तरीय 'स्कूटी वितरण कार्यक्रम' का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने प्रतीकात्मक रूप से 10 विद्यार्थियों को स्कूटी की चाबियां अपने हाथों से भेंट कीं।

कई छात्रों के खाते में स्कूटी के लिए डाले गए रुपये

इससे पहले छात्रों से उनकी पसंद पूछी गई थी कि उन्हें पेट्रोल से चलने वाली स्कूटी चाहिए या इलेक्ट्रिक से। इलेक्ट्रिक स्कूटी के लिए सहमति देने वाले टॉपर्स के बैंक खातों में 1 लाख 20 हजार रुपए जमा किए गए हैं जबकि पेट्रोल स्कूटी चुनने वाले छात्रों को 90 हजार रुपए दिए गए हैं। 

सीएम मोहन यादव ने बांटी स्कूटी

Image Source : X@DRMOHANYADAV51
सीएम मोहन यादव ने बांटी स्कूटी

सीएम मोहन यादव ने छात्रों से कही ये बात 

सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रतिभाशाली छात्रों को स्कूटी देना आंनदित करता है। 12 छात्रों से मैंने चर्चा की। सभी अपने भविष्य तय किये हुए हैं। छात्रों ने कहा डॉक्टर बनेंगे, वैज्ञानिक बनेंगे। किसी ने नहीं कहा कि वे नेता बनेंगे। दुनिया का सबसे महान देश बनाना है तो हमारे टैलेंट लोगों को आगे आना होगा। मैरिट के लाभ है लेकिन खतरे भी हैं। जीवन में 10 सुख मिल जाये तो मनुष्य का जीवन धन हो जाता है। योग्यता से बड़ी नैतिकता भी जरूरी है। असंभव को संभव कर दे उनका नाम है विक्रमादित्य। नेता सुभाषचंद्र बोस ने प्रतिभा के बलबूते पर भारतीयों का मान बढ़ाया। 

मोहन यादव ने कहा कि मनमोहन सिंह फाइनेंस के विद्वान थे लेकिन वो समझ नहीं पाए गरीब आदमी के बैंक के खाते खोल दें तो सीधा पैसा उन तक जाएगा। ये काम एक चाय वाले पीएम नरेंद्र मोदी ने कर दिखाया गरीबों के खाते खोलकर। सीएम ने छात्रों से अपने छात्रजीवन की यादें भी साझा की। सीएम ने कहा कि मुझे स्कूल में चुनाव जीतने पर बुलेट मिली थी। बुलेट मिल जाती थी पर सोचता था पेट्रोल का पैसा कैसे आयेगा। 

सीएम मोहन यादव ने बांटी स्कूटी

Image Source : X@DRMOHANYADAV51
सीएम मोहन यादव ने बांटी स्कूटी

सीएम ने छात्रों को दी बधाई

सीएम ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे विद्यार्थियों के साथ समय बिताने का मौका मिला और हमने मेधावी विद्यार्थियों को स्कूटी वितरित करने का अपना निर्णय पूरा किया। मुझे खुशी है कि राज्य सरकार युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए लगातार कदम उठा रही है। मुझे कार्यक्रम में शामिल होने और विद्यार्थियों के साथ स्कूटी की सवारी करने में बहुत मजा आया। मैं इस अवसर पर सभी को बधाई देता हूं।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। मध्य-प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement