MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने अपने 57 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। लेकिन अबतक कांग्रेस की तरफ से एक भी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की गई है। इस बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक बयान देते हुए कहा है कि कांग्रेस ने अबतक अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा तक नहीं की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अंदरूनी कलह चल रही है। हमारी उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। बाकी उम्मीदवारों के नामों की भी घोषणा की जाएगी, लेकिन कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों की सूची कहां है। वे इसमें देरी क्यों कर रहे हैं। भाजपा चुनाव के लिए तैयार है।
कांग्रेस में चल रही है कलह
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं चुनाव आयोग को धन्यवाद देता हूं। यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार है। राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता अपनी जगह है लेकिन सभी राजनीतिक दलों को चुनाव में मर्यादा बनाए रखनी चाहिए। भाजपा इस चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। सभी कार्यकर्ता कड़ी मेहनत करेंगे और मुझे यकीन है कि भाजपा इस बार अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल करेगी। बता दें कि इस विधानसभा चुनाव में सीएम शिवराज सिंह चौहान को बुधनी से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं नरोत्तम मिश्रा को दतिया से भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है।
भाजपा ने इन लोगों को दिया टिकट
भाजपा द्वारा जारी लिस्ट के मुताबिक ग्वालियर से प्रद्युमन सिंह तोमर, ग्वालियर ग्रामीण से भारत सिंह कुशवाहा, सागर से शैलेंद्र जैन, रीवा से राजेंद्र शुक्ला, जबलपुर छावनी से अशोक रोहाणी, सीहोर से सुदेश राय, देवास से गायत्रीराजे पंवार, इंदौर 2 से रमेश मेंदोला, इंदौर 4 से मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड, उज्जैन दक्षिण से मोहन यादव, मंदसौर से यशपाल सिंह सिसोदिया, सुरखी से गोविंद सिंह राजपूत, रहली से गोपाल भार्गव, अटेर से अरविंद सिंह भदोरिया, खुरई से भूपेंद्र सिंग, पन्ना से बृजेश प्रताप सिंह, रीवा से राजेंद्र शुक्ला, अनूपपुर से बिसाहू लाल सिंह को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है।