Tuesday, December 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. MP Assembly Election 2023: भूपेंद्र यादव के सामने एक-दूसरे से भिड़े बीजेपी नेता, जमकर हुई मारपीट-देखें वीडियो

MP Assembly Election 2023: भूपेंद्र यादव के सामने एक-दूसरे से भिड़े बीजेपी नेता, जमकर हुई मारपीट-देखें वीडियो

मध्य प्रदेश के जबलपुर में भाजपा नेता केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के सामने ही एक-दूसरे से भिड़ गए। नेताओं के बीच जमकर मारपीट और गालीगलौच हुई। कांग्रेस नेता ने इसका वीडियो जारी किया है और तंज कसा है। देखें वीडियो-

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Oct 22, 2023 7:25 IST, Updated : Oct 22, 2023 7:25 IST
bjp leaders fight- India TV Hindi
Image Source : TWITTER जबलपुर में टिकट को लेकर भाजपा नेताओं का हंगामा

MP Assembly Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को वोटिंग होगी और तीन दिसंबर को नतीजे आएंगे। चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच एक तरफ जहां तीखी नोक-झोंक वाली बयानबाजी जारी हैं, वहीं टिकट के बंटवारे के बाद कहीं खुशी-कहीं गम का भी माहौल है। भाजपा ने शनिवार को अपने उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी कर दी है, जिसमें 92 प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगाई गई है। उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के बाद ही बीजेपी की अंर्तकलह भी खुलकर सामने आ गई। जबलपुर में  उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र से अभिलाष पांडे को प्रत्याशी बनाए जाने से कार्यकर्ता भड़क गए और सड़क पर उतर आए। इतना ही नहीं, नाराज कार्यकर्ताओं ने गाली-गलौच करते हुए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ भी धक्का मुक्की की।

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी अध्यक्ष वीडी शर्मा के खिलाफ भी जमकर नारे लगाए और अभिलाष पांडे को टिकट दिए जाने का जमकर विरोध किया। विरोध करने वालों में पूर्व मंत्री शरद जैन, नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल और बीजेपी पार्टी के पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष धीरज पटेरिया भी शामिल थे। इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। 

देखें वीडियो

दरअसल विरोध करने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि अभिलाष उनकी विधानसभा  क्षेत्र में नहीं रहते हैं, वह पश्चिम विधानसभा में रहते हैं और उन्हें मध्य विधानसभा से चुनाव मैदान में उतार दिया गया है। कार्यकर्ताओं का कहना था कि हम बाहर के किसी भी प्रत्याशी का समर्थन नहीं करेंगे। इसे लेकर कार्यकर्ता इस कदर नाराज थे कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री और प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव को ही घेर लिया और उनके सामने ही नारेबाजी करने लगे। हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं ने उनके साथ धक्का-मुक्की भी की और इस दौरान जब मंत्री के गार्ड ने कार्यकर्ताओं को हटाने की कोशिश की तो नाराज कार्यकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव: टिकट कटने के बाद पहली बार सामने आया कैलाश विजयवर्गीय के बेटे का बयान, नए उम्मीदवार को लेकर कही ये बात

गुजरात में गरबा खेलते वक्त 17 साल के लड़के को आया हार्ट अटैक, नहीं बच सकी जान

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement