Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. मध्य प्रदेश में सामने आए Coronavirus के 1,460 नए मामले, 29 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में सामने आए Coronavirus के 1,460 नए मामले, 29 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से 29 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 2,463 हो गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी के 1,460 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 1,37,078 तक पहुंच गयी। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 05, 2020 22:31 IST
MP adds 1,460 new COVID-19 cases, 2,046 recover; 29 die- India TV Hindi
Image Source : PTI MP adds 1,460 new COVID-19 cases, 2,046 recover; 29 die

भोपाल: मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 29 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 2,463 हो गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी के 1,460 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 1,37,078 तक पहुंच गयी। 

Related Stories

राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर और भोपाल में पांच-पांच, जबलपुर एवं सागर में तीन-तीन, ग्वालियर एवं खरगोन में दो-दो और रतलाम, दमोह, होशंगाबाद, सतना, खंडवा, छिंदवाड़ा, अनूपपुर, टीकमगढ़ एवं पन्ना में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’ 

उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 597 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 407, उज्जैन में 95, सागर में 110, जबलपुर में 162 एवं ग्वालियर में 136 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’ 

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 454 नये मामले इंदौर जिले में आये हैं, जबकि भोपाल में 154 एवं जबलपुर में 153 नये मामले आये। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,37,098 संक्रमितों में से अब तक 1,15,878 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 18,757 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि सोमवार को 2,046 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement