Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. VIDEO: नोटों का पहाड़, सोने चांदी की ईंटें मिलीं, ED करेगी धनकुबेर कांस्टेबल की संपत्ति की जांच

VIDEO: नोटों का पहाड़, सोने चांदी की ईंटें मिलीं, ED करेगी धनकुबेर कांस्टेबल की संपत्ति की जांच

मध्य प्रदेश में परिवहन विभाग के पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा के घर से सोनें चांदी की ईंटें बरामद हुईं और काफी संख्या में कैश मिले। अब ईडी उसकी संपत्ति की जांच करने के लिए केस दर्ज किया है।

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Kajal Kumari Published : Dec 23, 2024 03:01 pm IST, Updated : Dec 24, 2024 08:51 am IST
सोने चांदी की ईंटें और कैश बरामद- India TV Hindi
सोने चांदी की ईंटें और कैश बरामद

मध्यप्रदेश: भोपाल में तीन दिन पहले लोकायुक्त टीम ने पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा के घर और दफ्तर पर छापा मारकर 7.98 करोड़ रुपये नगद, कार, सोने और हीरे के आभूषण, सोने चांदी की ईंटें , कई संपत्तियों के दस्तावेज बरामद किया था। ठीक इससे पहले उसी दिन इनकम टैक्स की टीम ने जंगल में एक लावारिस कार से 52 किलो सोने के बिस्किटों समेत 10 करोड़ रुपये नगद बरामद किए थे। सोने के बिस्किटों की कीमत 40 करोड़ रुपये बताई जा रही है। अब सौरभ शर्मा के खिलाफ ईडी ने केस दर्ज किया है और अब ईडी उसकी संपत्ति की जांच करेगी।

देखें वीडियो

मिली है 100 करोड़ी डायरी

कांस्टेबल सौरभ शर्मा की नौकरी के अभी सात साल ही हुए हैं। उसकी दोस्त की कार से 54 किलो सोना और 10 करोड़ की नगदी मिली थी। शुक्रवार को भोपाल के मेंडोरी में सौरभ के राजदार चेतन सिंह गौड़ की कार से सौरभ की काली कमाई से जुड़ी डायरी भी मिली थी। डायरी में परिवहन विभाग के पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा के आरटीओ अधिकारियों और नेताओं को हर महीने पैसे देने का हिसाब किताब दर्ज है।सौरभ शर्मा के सहयोगी चेतन सिंह गौर से लंबी पूछताछ और डेढ़ सौ पन्नों में बयान दर्ज किया गया है। जब्त दस्तावेज और सूत्रों के मुताबिक एक साल में सौरभ करीब 100 करोड रुपए से ज्यादा की ब्लैक मनी को इधर-उधर कर चुका है।

काली डायरी खोलेगी राज

डायरी में दर्ज प्रदेश के 52 जिलों के आरटीओ हर महीने कितनी रकम पहुंचते थे उस तक, चेक पोस्टों पर होने वाली काली कमाई का भी जिक्र उस 100 करोड़ी डायरी में दर्ज है। हर आरटीओ और चेक पोस्टों से होने वाली कमाई के पैसों को अधिकारियों और नेताओं तक पहुंचाने का जिक्र भी डायरी में किया गया है। सौरभ ने काली कमाई का बड़ा हिस्सा अपने राजदार चेतन सिंह के जरिए छुपाया था। अविरल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी लिए चेतन सिंह के नाम से मछली पालन के ठेके लिए, अपनी मां और पत्नी के नाम से जयपुरिया स्कूल की फ्रेंचाइजी ली थी। 

रोज हो रहे हैं नए खुलासे

आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा मामले में रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं जो लोकायुक्त और इनकम टैक्स के छापों को एक नई दिशा दे रहे हैं।अब इन छापों के पहले 15 दिसंबर का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है जिसमें एक कथित सफ़ेद रंग की इनोवा उसी घर से निकलते हुए दिख रही है जहां 19 दिसंबर को लोकायुक्त ने छापा मारा था। बता दें कि लोकायुक्त ने अरेरा कॉलोनी के मकान नंबर E-7/657 पर छापा मारकर 234 किलो चांदी, 1 करोड़ 72 लाख कैश और करीब 30 लाख का सामान जब्त किया है। लोकायुक्त के मुताबिक यह मकान चेतन गौड़ के नाम से है जिसे सौरभ शर्मा के दफ्तर के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था।

मामले मे ंहुई ईडी की एंट्री

अब इस मामले में ईडी की एंट्री हो गई है। डायरेक्टरेट ऑफ़ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) भी सोने के बिस्किट का सोर्स तलाशने में जुटा। एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने सौरभ शर्मा और चेतन सिंह गौर के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग के तहत दर्ज किया केस। लोकायुक्त के छापे के दौरान 52 किलो सोने की बिस्किट कार से हुए थे बरामद। जांच एजेंसियां दुबई से लौटने के बाद शर्मा और उसके परिवार से भी पूछताछ करेगी । 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। मध्य-प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement