मध्य प्रदेश के रीवा जिले में बना है मोहनिया टनल। इस टनल में स्टंट करते हुए कुछ लड़कों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कई युवक महंगी स्पोर्ट्स बाइक के साथ दिख रहे हैं और खतरनाक स्टंट कर रहे हैं। कुछ युवक तो भारी भरकम स्पोर्ट्स बाईक को एक पहिला में ही फुल स्पीड पर ड्राइव करते दिखाई दे रहे हैं। वाहनों के स्टंट का ये वीडियो देखने में तो काफी अच्छा लग रहा है और इसे फिल्माया भी अच्छे से गया है। लेकिन युवकों द्वारा मुख्य हाईवे पर किया जा रहा स्टंट उनके लिए और रास्ते पर चल रहे दूसरें के लिए दुर्घटना का कारण बन सकता है।
मोहनिया टनल में खतरनाक स्टंट
इन युवकों ने न खुद के जान की परवाह की और न दूसरों की। इस तरह का खतरनाक स्टंट अक्सर जानलेवा साबित होता है। वीडियो के वायरल होने के बाद मामला पुलिस तक भी पहुंचा। पुलिस अब इनके खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में जुटी हुई है। दरअसल जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे युवक मोहनिया टनल के अंदर एक दूसरे से रेस लगाते दिखाई दे रहे हैं। इस मामले पर अब पुलिस कार्रवाई करने में जुट गई है। पुलिस बाइक के नंबर के जरिए वाहन मालिकों की पहचान करने में जुटी हुई है।
कार्रवाई की तैयारी में जुटी पुलिस
युवकों द्वारा बाइक स्टंट करने का वीडियो वायरल होने को लेकर जिले के एसपी विवेक सिंह ने कहा कि मोहनिया टनल से युवकों का बाइक स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हुआ है। बाइक स्टंट करना खुद बाइक चलाने वाले और आम नागरिकों के लिए खतरा साबित होता है। बाइक से स्टंट करने वाले युवकों की पहचान की जा रही है। इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसपी विवेक सिंह ने मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की है कि स्टंट न करें, क्योंकि स्टंट करना आप के लिए और आम नागरिकों के लिए खतरा बन सकता है।
(रिपोर्ट-अशोक मिश्रा)