Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. जब सब्जी खरीदते नजर आए मोदी के मंत्री, छांट-छांट कर ली एक-एक भिंडी, देखिए वीडियो

जब सब्जी खरीदते नजर आए मोदी के मंत्री, छांट-छांट कर ली एक-एक भिंडी, देखिए वीडियो

केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार का कहना है कि इस बहाने सब्जी की खरीदारी तो हो ही जाती है बल्कि लोगों से सीधे तौर पर मुलाकात भी हो जाती है। वो दो महीने बाद एकबार फिर से सब्जी खरीदने के लिए सब्जी मंडी पहुंचे थे।

Reported by: Anurag Amitabh @anuragamitabh
Updated : September 13, 2021 15:32 IST
जब सब्जी खरीदते नजर आए...
Image Source : VIDEO GRAB जब सब्जी खरीदते नजर आए मोदी के मंत्री, छांट-छांट कर ली एक-एक भिंडी

टीकमगढ़. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार अपने सादगी भरे अंदाज के लिए अंदाज के लिए पहचाने जाते हैं। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से सांसद वीरेंद्र कुमार अपने व्यस्त समय में से भी जनता के बीच पहुंचने के तरीके निकाल लेते है। हाल ही में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार टीकमगढ़ की एक सब्जी मंडी में सब्जी खरीदते नजर आए। इस दौरान उनका साथ न तो कोई गनर था और न ही सुरक्षा का कोई तमाझाम था।

केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार का कहना है कि इस बहाने सब्जी की खरीदारी तो हो ही जाती है बल्कि लोगों से सीधे तौर पर मुलाकात भी हो जाती है। वो दो महीने बाद एकबार फिर से सब्जी खरीदने के लिए सब्जी मंडी पहुंचे थे।

अपने बीच केंद्र सरकार के मंत्री को एक आम आदमी की तरह सब्जी खरीदते देख आसपास मौजूद लोग उनका सादगी के कायल हो गए और वीडियो बनाने लगे। वायरल हो रहे वीडियो में केंद्रीय मंत्री खुद छांट-छांटकर एक-एक भिंडी खरीदते नजर आ रहे हैं। टीकमगढ़ में भाजपा की विरोधी पार्टी से जुड़े लोगों का भी ये कहना है कि वीरेंद्र कुमार के ऊपर कभी मंत्री पद का रौब नहीं देखा गया है, वो इसी सादगी से हर आदमी के भी मिलते हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement