Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. एमपी के गुना में 8 साल की मासूम से दरिंदगी, पुलिस ने आरोपी को मारी गोली

एमपी के गुना में 8 साल की मासूम से दरिंदगी, पुलिस ने आरोपी को मारी गोली

मध्य प्रदेश के गुना जिले से मासूम बच्ची के साथ हैवानियत की घटना सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने कड़ा एक्शन लेते हुए आरोपी का शॉर्ट एनकाउंटर किया है।

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Subhash Kumar Published : Nov 11, 2024 7:04 IST, Updated : Nov 11, 2024 9:29 IST
सांकेतिक फोटो।
Image Source : ANI सांकेतिक फोटो।

मध्य प्रदेश के गुना जिले में दिल को झकझोड़ देने वाली घटना देखने को मिली है। यहां 8 साल की मासूम से दरिंदगी कर के हैवानियत की सारे हदें पार कर दी गई हैं। पुलिस ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पकड़ने के लिए उसका शॉर्ट एनकाउंटर तक करना पड़ गया है।

आरोपी का शॉर्ट एनकाउंटर

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने मासूम से रेप के आरोपी का शॉर्ट एनकाउंटर किया है। पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ होने की भी खबर सामने आई है। पुलिस ने बताया है कि मुठभेड़ के दौरान आरोपी को सीधे पैर पर गोली लगी है। आरोपी को इसके बाद अस्पताल ले जाया गया है।

25 हजार रु. का था इनाम

गुना पुलिस के मुताबिक, 8 साल की मासूम से दरिंदगी का मामले में आरोपी घटना के बाद से ही फरार था। आरोपी पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम रखा था। इसके बाद म्याना, सिरसी पुलिस ने केदारनाथ के जंगलों में मुठभेड़ के दौरान आरोपी को पकड़ा है। गुना पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए तत्परता दिखाते हुए किया शॉर्ट एनकाउंटर किया है।

बुरहानपुर में भी दोस्ती शर्मशार

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर एक दोस्त ने दोस्ती के रिश्ते को कलंकित किया है। मामला लालबाग थाना क्षेत्र का है। यहां पर रहने वाली एक महिला ने पति के दोस्त पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि उसके पति के दोस्त ने उसे ब्लैकमेल कर साथ रेप किया है। महिला का आरोप है कि आरोपी ने रेप का वीडियो बनाकर उसको ब्लैकमेल कर रहा है और पैसे भी मांग रहा है।

ये भी पढ़ें- लाड़ली बहन योजना के तहत 5 हजार तक बढ़ाई जाएगी सहायता राशि, सीएम मोहन यादव ने किया ऐलान

'पति-पत्नी बेड पर बैठे हुए भी फोन से करते हैं बातचीत,' बीजेपी सांसद ने राज्यपाल के सामने जताई चिंता

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement