Thursday, January 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. जंजीर खुली तो खेतों से कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा घर, बाहर बैठे बुजर्ग पड़ोसी की कर दी हत्या

जंजीर खुली तो खेतों से कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा घर, बाहर बैठे बुजर्ग पड़ोसी की कर दी हत्या

ग्वालियर में मानसिक रूप से बीमार एक युवक ने अपने पड़ोसी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। आरोपी को परिवार वाले गांव से तीन किलोमीटर दूर खेतों में बांधकर रखते थे।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Dec 30, 2024 22:31 IST, Updated : Dec 30, 2024 22:35 IST
मानसिक रूप से बीमार शख्स ने की बुजुर्ग की हत्या
मानसिक रूप से बीमार शख्स ने की बुजुर्ग की हत्या

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवक ने अपने पड़ोसी की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। घटना शहर के करहिया थाना क्षेत्र के ग्राम करहिया की है। आरोपी युवक 15 साल से मानसिक रूप से बीमार है, जिसे परिवार वाले गांव से तीन किलोमीटर दूर खेतों में बांधकर रखते थे, लेकिन रविवार को किसी तरह जंजीर से खुल गया। इसके बाद बीमार शख्स कुल्हाड़ी लेकर अपने घर पहुंचा। इस दौरान घर के बाहर बैठे बुजुर्ग पर उसने हमला कर दिया।

दरअसल, ग्वालियर के देहात करहिया थाना क्षेत्र के ग्राम करहिया के रावत मोहल्ला में रहने वाले 65 साल के रतन रावत अपने पड़ोसी सिरनाम रावत के घर के बाहर बैठकर बातचीत कर रहे थे, तभी सिरनाम रावत का 35 साल का बेटा राजेंद्र रावत अपने हाथों में कुल्हाड़ी लेकर आया और घर के बाहर बैठे रतन रावत के सिर में कुल्हाड़ी से दो बार हमला कर उन्हें घायल कर दिया। ये देख रतन रावत का बेटा करण अपने पिता को तत्काल इलाज के लिए जयरोग अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

15 सालों से बीमार है आरोपी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी युवक राजेंद्र को पुलिस से तत्काल गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपी राजेंद्र 15 सालों से मानसिक रूप से विक्षिप्त है, जिसे परिवार के लोग अक्सर गांव से तीन किलोमीटर दूर अपने खेतों में जंजीर से बांधकर रखते थे, लेकिन घटना वाले दिन किसी तरह जंजीर टूटने पर वह खेतों से कुल्हाड़ी लेकर अपने घर पहुंचा था और घर के बाहर बैठे रतन पर कुल्हाड़ी चला दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई तेज कर दी है।

खेतों में बांधकर रखते थे घरवाले

ASP देहात ग्वालियर, रजंन शर्मा ने बताया कि मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवक ने अपने पड़ोसी की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। घटना करहिया थाना क्षेत्र के ग्राम करहिया की है। आरोपी युवक 15 साल से मानसिक रूप से बीमार है, जिसे परिवार वाले गांव से 3 किलो मीटर दूर खेतों में बांधकर रखते थे। लेकिन वहां किसी तरह जंजीर से खुल गया और कुल्हाड़ी लेकर अपने घर पहुंचा। जहां घर के बाहर बैठे बुजुर्ग पर उसने हमला कर दिया। वहीं, पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर हत्या का मामला दर्ज किया है।

(रिपोर्ट- भूपेंद्र भदौरिया)

ये भी पढ़ें-

नए साल के जश्न के दौरान मुंबई के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कड़ी, अधिकारी से लेकर पुलिसकर्मी तक सड़कों पर होंगे तैनात

मुंबई में बांग्लादेशी घुसपैठिए नहीं किए जाएंगे बर्दाश्त, इस कार्रवाई से पुलिस ने बता दिया है; आप भी आंकड़े जान लें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement