Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. रीवा जिले से अलग होकर बनेगा मऊगंज जिला, होगी 4 तहसील शामिल, सीएम शिवराज ने किया ऐलान

रीवा जिले से अलग होकर बनेगा मऊगंज जिला, होगी 4 तहसील शामिल, सीएम शिवराज ने किया ऐलान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा 15 अगस्त को मऊगंज जिला मुख्यालय पर झंडा फहराया जाएगा।मऊगंज जिला बनने के बाद अब मध्य प्रदेश में 53 जिले हो जाएंगे जिसकी कुल जनसंख्या 6 लाख 16 हजार होगी साथ ही इन चारों तहसील मैं 270 गांव 12 राजस्व सर्किल और 264 पटवारी हल्के होंगे

Reported By: Anurag Amitabh @@anuragamitabh
Updated on: March 05, 2023 0:12 IST
शिवराज सिंह चौहान, सीएम एमपी- India TV Hindi
Image Source : इंडिया टीवी शिवराज सिंह चौहान, सीएम एमपी

रीवा:  8 महीने बाद मध्य प्रदेश में चुनाव है ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनावी साल में प्रदेश के विंध्य क्षेत्र को बड़ा तोहफा देते हुए मऊगंज को नया जिला बनाने का ऐलान किया है। 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रीवा जिले के मऊगंज में 738 करोड़ रुपए के 34 कार्यों का भूमि पूजन करने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने मंच से मऊगंज को जिला बनाने की घोषणा की रीवा जिले से अलग होकर मऊगंज को जिला बनाया गया है। इस नए जिले में   मऊगंज,हनुमाना,नईगढ़ी और देवतालाब तहसील शामिल होगी।

रीवा जिले से अलग होकर बनेगा मऊगंज जिला

Image Source : इंडिया टीवी
रीवा जिले से अलग होकर बनेगा मऊगंज जिला

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा 15 अगस्त को मऊगंज जिला मुख्यालय पर झंडा फहराया जाएगा।मऊगंज जिला बनने के बाद अब मध्य प्रदेश में 53 जिले हो जाएंगे जिसकी कुल जनसंख्या 6 लाख 16 हजार होगी साथ ही इन चारों तहसील मैं 270 गांव 12 राजस्व सर्किल और 264 पटवारी हल्के होंगे। अब तक रीवा जिले में 8 विधानसभा सीटें थी जिसमें से अब मऊगंज में 2 विधानसभा सीटें मऊगंज देवतालाब शामिल हो गई है इन दोनों पर बीजेपी के ही विधायक हैं।

गौरतलब है मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम देवतालाब सीट से ही विधायक है। लंबे समय से गिरीश गौतम मऊगंज को जिला बनाए जाने की वकालत कर रहे थे। ऐसे में चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मऊगंज को बड़ी सौगात दे दी है।

Also Read:

'यूपी में बुलडोजर चलता रहेगा, माफिया पनपेगा तो मिट्टी में मिला देंगे', योगी सरकार के मंत्री असीम अरूण का बयान

जंग के एक साल में लगे 10 हजार से ज्यादा प्रतिबंध, फिर भी ताकत के साथ खड़ा है रूस, जानिए कैसे?

गिरती GDP से चिंतित चीन को दुनिया से जंग का खतरा! रक्षा बजट बढ़ाने को हुआ मजबूर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement