Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. मायके का कर्ज चुकाने के लिए बहू ने ससुराल में की चोरी, तलाशी में निकला ऐसा खजाना कि देखकर पुलिस भी हैरान

मायके का कर्ज चुकाने के लिए बहू ने ससुराल में की चोरी, तलाशी में निकला ऐसा खजाना कि देखकर पुलिस भी हैरान

आरोपी छोटी बहू ने पूछताछ में चोरी करने की वजह यह बताई कि उसके पिता पर 30 लाख रुपये का कर्ज है। वह यह पैसे अपने पिता को देती, जिससे उनका आधा कर्ज उतर जाता। पुलिस ने जेवर और नगदी को बरामद कर लिया है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jan 08, 2025 23:29 IST, Updated : Jan 08, 2025 23:29 IST
पुलिस ने गहने और नगदी...
Image Source : INDIA TV पुलिस ने गहने और नगदी जब्त की।

मंदसौर (मध्य प्रदेश): शामगढ़ पुलिस ने रविवार को हनुमंतिया में एक ऐसी महिला को पकड़ा है जिसने अपने ही ससुराल में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। 15 लाख रुपये के जेवर और नगदी चोरी के मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने चोरी करने का कारण पिता पर कर्ज अधिक होना बताया। चोरी करने के बाद आरोपी छोटी बहू ने घर में ही जेवर और नगदी छिपा दिए थे जिनको पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी छोटी बहू को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

जानें क्या है पूरा मामला

शामगढ़ पुलिस के अनुसार ग्राम पंचायत हनुमंतिया में राम मंदिर के समीप 5 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे किसान बालमुकुंद पाटीदार के सूने मकान में चोरी की घटना हुई थी। अज्ञात चोरों द्वारा घर में घुसकर घर में रखी आलमारियों  से करीब 15 लाख के सोने चांदी के जेवर एवं नगदी चोरी कर लिए गए थे। इसकी शिकायत बालमुकुंद पाटीदार ने थाने जाकर की थी जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की।

सोमवार सुबह मंदसौर से आए डॉग स्क्वाड की टीम द्वारा भी छानबीन की गई एवं साइबर टीम को भी अलर्ट पर रखा गया। ASP, एसडीओपी दिनेश प्रजापति, थानाप्रभारी उदय सिंह अलावा ने दो से तीन बार घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसडीओपी दिनेश प्रजापति ने बताया कि जब मौके का निरीक्षण करने पहुंचे तो सामने आया कि घर के अंदर जाने के लिए एक ही गेट है। उस गेट पर के बाहर लंबे समय तक घर का ही एक बच्चा बैठा हुआ था। चोरों का छत से यानि कवेलू वाली छत से आना बताया। इसके बाद जब बारीकी से देखा तो कहीं ना कहीं शक घर वालों पर ही गया। इसके बाद घर वालों से पूछताछ शुरू की।

पूछताछ के दौरान घबरा गई छोटी बहू

उन्होंने बताया कि सभी घर वालों से पूछताछ दो से तीन बार की गई। बालमुकुंद पाटीदार की छोटी बहू के बयान हर बार अलग-अलग आ रहे थे। हर समय वह घबरा रही थी जिसके चलते उस पर शक गहरा होता गया। फिर विस्तृत पूछताछ छोटी बहू से की गई तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपी छोटी बहू ने चोरी कर नीचे के कमरे में जहां अन्य सामान रखे हुए थे, वहां पर जेवर और नगदी भी छिपा दी थी जिसे बरामद कर लिया गया।

बहू के पिता पर 30 लाख रुपये का कर्ज

आरोपी छोटी बहू ने पूछताछ में चोरी करने का कारण बताया कि उसके पिता पर 30 लाख रुपये का कर्ज है। उसका मायका बर्डिया अमरा गांव में है। वह यह पैसे अपने पिता को देती, जिससे उनका आधा कर्ज उतर जाता। पुलिस ने हाथ में पहनने का एक सोने का कड़ा, एक सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन, दो सोने के सिर के टिके, एक सोने के कान के टाप्स, एक जोड़ी कान के कुंडल, एक जोड़ी कान के सोने के झुमके, एक सोने के मोती वाला मंगलसूत्र, 10 चांदी के बिछिया, एक जोड़ चांदी के कड़े, 6 जोड़ी चांदी की पायल सहित 1 लाख 51000 नगद बरामद किए। वहीं, आरोपी बहू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया।

(रिपोर्ट- अशोक परमार)

यह भी पढ़ें-

सैलरी नहीं बढ़ाई तो कर्मचारी ने लगाई तरकीब, हुआ कुछ ऐसा कि पड़ गए लेने के देने

पति करता था चोरी, माल बेचती थी पत्नी, वारदात को अंजाम देने से पहले करते थे ये काम; उज्जैन पुलिस ने दबोचा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement