Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. मंदिर निर्माण के लिए शरीफ मेव ने स्वेच्छा से दान की लाखों की जमीन, बोले- लोग दर्शन करने आएंगे, मुझे खुशी होगी

मंदिर निर्माण के लिए शरीफ मेव ने स्वेच्छा से दान की लाखों की जमीन, बोले- लोग दर्शन करने आएंगे, मुझे खुशी होगी

शरीफ मेव ने लोगों की भावनाओं की कद्र करते हुए स्वेच्छा से जमीन देने का निर्णय लिया। काली कल्याण समिति के सदस्य शरीफ मेव का आभार व्यक्त कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्होंने रेलवे स्टेशन रोड स्थित जो जमीन दान की है वह हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Sep 25, 2023 18:05 IST, Updated : Sep 25, 2023 18:06 IST
शरीफ मेव ने जमीन दान की
Image Source : INDIA TV शरीफ मेव ने जमीन दान की

मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ निवासी शरीफ मेव ने रेलवे स्टेशन रोड स्थित अपनी जमीन का कुछ हिस्सा कल्ला बाऊजी का मंदिर बनाने के लिए दी। देश में जिस तरह के हालात बन रहे हैं उन हालातों के बीच नफरत की फिजाओं में कहीं ना कहीं मोहब्बत घोलने का काम शरीफ मेव ने किया है और यह सिर्फ मंदसौर जिले में ही नहीं पूरे देश में सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल है। शरीफ मेव ने मुस्लिम समाज से होते हुए मंदिर बनाने के लिए श्री श्री 1008 काली कल्याण धाम समिति को अपनी बेशकीमती जमीन दान कर दी। जमीन की कीमत 35 लाख बताई जा रही है जिस पर अब कल्ला बाऊजी का भव्य मंदिर बनाया जाएगा। काली कल्याण समिति के सदस्य शरीफ मेव का आभार व्यक्त कर रहे हैं।

जमीन पर ध्वज स्थापित

Image Source : INDIA TV
जमीन पर ध्वज स्थापित

रक्षाबंधन के दिन किया ध्वज स्थापित

शरीफ मेव ने बताया कि रक्षाबंधन के दिन कुछ हिन्दू समाज के लोग उनकी जमीन पर आकर ध्वज रोपण कर रहे थे जैसे ही उन्हें इस बारे में पता चला वह अपनी जमीन पर पहुंचे। जहां ध्वज स्थापित किया था उसके पीछे सांप का घर है। पिछले 4-5 सालों से वह लोगों को यहां अगरबत्ती लगाते देख रहे हैं। वह जमीन पर पहुंचकर वहां मौजूद समाज के लोगों से बात कर ही रहे थे कि उसी वक़्त एक व्यक्ति के बदन में कल्ला बाऊजी प्रकट हुए और उन्होंने कहा कि यह जमीन मेरी है और यहां मेरा मंदिर बनेगा। उसी दौरान शरीफ मेव ने लोगों की भावनाओं की कद्र करते हुए स्वेच्छा से जमीन देने का निर्णय लिया। साथ ही शरीफ ने कहा कि उनकी जमीन पर मंदिर बनेगा और लोग यहां दर्शन के लिए आएंगे इसके लिए मुझे खुशी होगी, यही हमारा मज़हब सिखाता है।

sharif mev

Image Source : INDIA TV
शरीफ मेव

हिंदू समाज ने व्यक्त किया आभार
काली कल्याण समिति के सदस्य शरीफ मेव का आभार व्यक्त कर रहे हैं। ऋषभ कुनेचा कहा कि शरीफ ने उन्हें रेलवे स्टेशन रोड स्थित जो जमीन दान की है वह हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल है। यह लाखों की जमीन उन्होंने मंदिर के लिए दान की है उसके लिए श्री श्री 1008 काली कल्याण धाम, नगर और समस्त हिंदू समाज की ओर से हम उनका आभार व्यक्त करते हैं। आगे उन्होंने बताया, फिलहाल कल्ला बाऊजी का मंदिर एक निजी निवास पर मौजूद है। बैठक के दौरान कल्ला बाऊजी का हुक्म हुआ कि स्टेशन रोड पर मैंने जो बरसों पुरानी जमीन देख रखी है वहां झंडा स्थापित करना है। उनकी आज्ञा का पालन किया और रक्षाबंधन के दिन हमने यहां ध्वज स्थापित किया। मंदिर की रूपरेखा तैयार कर ली गई है और जल्द ही यहां मंदिर बनाया जाएगा।

(रिपोर्ट- अशोक परमार)

यह भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement