Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. "मैं अमित शाह की पर्सनल सिक्योरिटी हूं, मेरा काम हो जाना चाहिए..." SDM को धौंस देने वाला शख्स पहुंचा जेल

"मैं अमित शाह की पर्सनल सिक्योरिटी हूं, मेरा काम हो जाना चाहिए..." SDM को धौंस देने वाला शख्स पहुंचा जेल

मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एक शख्स को पुलिस ने एसडीएम को धमकाने के मामले में जेल भेज दिया। आरोपी शख्स ने अपना जमीन विवाद सुलझवाने के लिए एसडीएम को अपना परिचय अमित शाह का पर्सनल सिक्योरिटी बताकर दिया और उनपर दबाव बनाया।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published : Aug 10, 2023 11:58 IST, Updated : Aug 10, 2023 11:58 IST
katni news
Image Source : INDIA TV कटनी में एसडीएम को धमकाने वाले शख्स को भेजा गया जेल

कटनी: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एसडीएम को धमकाने के चक्कर में एक शख्स को जेल की हवा खानी पड़ गई। खबर है कि जिले के ढीमरखेड़ा एसडीएम कार्यालय में आरोपी रंजीत पटेल ने पहुंचकर एसडीएम विंकी सिंहमारे से अपना परिचय केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की पर्सनल सिक्योरिटी और लेफ्टिनेंट कमांडो के रूप में बताकर दिया और अपने एक जमीन विवाद को हल करवाने को लेकर दवाब डाला। 

जमीन विवाद को अपने पक्ष में करने का बना रहा था दवाब

बताया जा रहा है कि आरोपी रंजीत पटेल पिता गया प्रसाद पटेल उम्र 33 साल ग्राम बुढ़रा थाना मझगवा थाना जिला जबलपुर निवासी ने एसडीएम विंकी सिंहमारे से अपना परिचय केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की पर्सनल सिक्योरिटी और लेफ्टिनेंट कमांडो के रूप में बताकर तहसील क्षेत्र के गांव में भूमि संबंधी समस्या को हल करने और उसके पक्ष में करने के लिए दबाव डाल रहा था। जिस पर एसडीएम ने ढीमरखेड़ा थाने में अभद्रता करने और शासकीय कार्य प्रभावित करने के संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कर ली।

अमित शाह की पर्सनल सिक्योरिटी में नहीं है तैनात
ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान ने बताया की एसडीएम की शिकायत पर मामले की जांच की गई। युवक से पूछताछ करने पर पता चला कि वह दिल्ली आर्मी में पदस्थ है। सुरक्षा से संबंधी विभिन्न प्रकार के विभागीय प्रशिक्षण भी प्राप्त किए हैं। केंद्रीय मंत्री अमित शाह की पर्सनल सिक्योरिटी में तैनात होने के दावे पर पुलिस ने आर्मी के अफसरों से जानकारी ली, जिसपर इस नाम का कोई व्यक्ति अमित शाह की सिक्योरिटी में नहीं पाया गया। 

आरोपी को भेजा गया जेल
केंद्रीय गृहमंत्री का नाम आने के बाद मामला गंभीर हो गया। लिहाजा इसकी जानकारी कलेक्टर अवि प्रसाद और एसपी अभिजीत कुमार रंजन को दी गई जिसके बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ 419 और 186 के तहत मुकदमा दर्ज कर  बुधवार दोपहर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। दिनभर क्षेत्र में ये अफवाह फैली रही कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह की सिक्योरिटी का हवाला देकर युवक ने कलेक्टर और एसपी के साथ भी फोन पर अनर्गल बात की है, जिसको लेकर पुलिस के द्वारा कार्यवाही की गई है। हालांकि मामले में पुलिस का स्पष्ट कहना है कि एसडीएम की शिकायत पर कार्रवाई की गई है।

(रिपोर्ट- यश खरे)

ये भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail