Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. VIDEO: शादी के बाद हनीमून के लिए जा रहा था शख्स, एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान बैग से निकला कारतूस; मचा हड़कंप

VIDEO: शादी के बाद हनीमून के लिए जा रहा था शख्स, एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान बैग से निकला कारतूस; मचा हड़कंप

ग्वालियर के राजमाता विजया राजे सिंधिया एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान यात्री के बैग से कारतूस मिला। कारतूस मिलने के बाद संबंधित व्यक्ति से पूछताछ की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Mar 14, 2024 16:56 IST, Updated : Mar 14, 2024 16:56 IST
राजमाता विजया राजे सिंधिया एयरपोर्ट
राजमाता विजया राजे सिंधिया एयरपोर्ट

मध्य प्रदेश के ग्वालियर के राजमाता विजया राजे सिंधिया एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक यात्री के बैग की चेकिंग हुई। यात्री के बैग से चेकिंग मशीन ने कारतूस पकड़ लिया। कारतूस मिलने के बाद संबंधित व्यक्ति से पूछताछ की गई और एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से उसे महाराजपुरा थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।

हाल ही में हुई थी शादी

दरअसल, ग्वालियर के रामदयाल नगर महाराजपूरा निवासी अभय सिंह की शादी हाल ही में हुई है। शादी के बाद वो अपनी पत्नी के साथ हनीमून के लिए जा रहे थे। जब वह एयरपोर्ट पहुंचे तो सामान की चेकिंग के दौरान उनके बैग में कारतूस मिला। इस बारे में जब उनसे पूछताछ की गई, तो पहले तो वे घबरा गए। फिर खुद को संभालते हुए उन्होंने बताया कि उनके पिता के पास भी 315 राइफल है। 

"जल्दबाजी में कारतूस बैग में आ गया"

शख्स ने कहा, शायद जल्दबाजी में ये कारतूस बैग में आ गया होगा, क्योंकि शादी के दौरान भी शायद बंदूक के कारतूस इसी बैग में रखे गए थे। वहीं, इस पूरे मामले को लेकर सीएसपी नागेंद्र सिकरवार ने बताया कि सिविल एयरपोर्ट पर एक परिवार के बैग से कारतूस मिला था, जिस पर पहली नजर में सामने आया है कि कारतूस उनके परिवार की बंदूक का है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। (रिपोर्ट- भूपेंद्र भादौरिया) 

ये भी पढे़ं- 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement