इन दिनों सोशल मीडिया के जरिए महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में लगातार इजाफा होता जा रहा है। शातिर बदमाश फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफॉर्म पर शादीशुदा महिलाओं को पहले फॉलो करते हैं। फिर उनसे बातचीत शुरू कर दोस्ती बढ़ाते हैं। इसके बाद वे महिलाओं को प्रेम जाल में फंसाकर उनका फायदा उठाते हैं। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के खंडवा से सामने आया है।
व्हाट्सएप पर की मीठी–मीठी बातें
यहां एक 30 वर्षीय महिला ने शहर के मोघट थाने में पहुंचकर भोपाल निवासी युवक के खिलाफ दुष्कर्म और छेड़छाड़ का केस दर्ज करवाया है। विवाहिता ने पुलिस को बताया कि भोपाल के रहने वाले युवक ने उससे व्हाट्सएप पर मीठी–मीठी बातें करनी शुरू की और धीरे–धीरे उससे दोस्ती बढ़ा ली। बाद में वह कहने लगा, "मैं तुमसे प्यार करता हूं, मेरे साथ भाग चलो।" ऐसा कहकर वह मिलने की जिद किया करता था।
घर में अकेले देख करने लगा जबरदस्ती
पीड़ित ने आगे बताया कि उसकी ओर से बार–बार मना करने के बावजूद युवक भोपाल से खंडवा चला आया और उसके घर आ धमका। महिला को घर में अकेला पाकर वह उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। छेड़छाड़ और मारपीट कर उसने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, आरोपी ने यह बात किसी को बताने पर पीड़िता के पति और बच्चे को जान से मारने की धमकी तक दे डाली। मोघट थाना पुलिस के मुताबिक, फिलहाल भोपाल निवासी आरोपी रोहित शुक्ला के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही और आरोपी का पता लगाया जा रहा है।
- प्रतीक मिश्रा की रिपोर्ट