Friday, February 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. बात करने से इनकार करने पर छात्रा का रेता गला, तीन साल से परेशान कर रहा था आरोपी

बात करने से इनकार करने पर छात्रा का रेता गला, तीन साल से परेशान कर रहा था आरोपी

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक युवक ने छात्रा का गला रेत दिया। बताया जा रहा है कि युवक लगातार छात्रा से बात करने का दबाव बना रहा था। छात्रा द्वारा इनकार किए जाने पर उसने इस घटना को अंजाम दिया है।

Edited By: Amar Deep
Published : Jan 31, 2025 15:57 IST, Updated : Jan 31, 2025 15:57 IST
आरोपी ने छात्रा का रेता गला।
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE आरोपी ने छात्रा का रेता गला।

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक खौफनाक घटना सामने आई है। यहां एक शख्स ने ‘मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए)’ की एक छात्रा का गला रेतकर उसकी हत्या का प्रयास किया। वहीं पुलिस ने इस मामले में 23 वर्षीय व्यक्ति को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी दी। बताया जा रहा है कि आरोपी, युवती को तीन साल से परेशान कर रहा था। वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद आधे दिन तक बाजार में दुकानों को बंद रखा गया। फिलहाल माहौल शांतिपूर्ण है। 

छात्रा की हालत खतरे से बाहर

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) उमाकांत चौधरी ने बताया कि यहां से करीब 40 किलोमीटर दूर सांवेर कस्बे में अमन शेख (23) ने गुरुवार दोपहर को एमबीए की एक छात्रा के गले पर चाकू से हमला किया। उन्होंने बताया कि छात्रा को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज के बाद उसकी हालत खतरे से बाहर है। डीएसपी उमाकांत चौधरी ने बताया कि आरोपी अमन शेख को छात्रा की हत्या का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 

बात करने से इनकार करने पर किया हमला

डीएसपी ने बताया, ‘‘युवती ने हमें बताया कि आरोपी और उसने एक ही महाविद्यालय में स्नातक की पढ़ाई की थी। आरोपी उसका पीछा करके उससे जबरन बात करने की कोशिश करता था। युवती ने जब आरोपी के साथ बात करने से इनकार कर दिया, तो उसने विवाद करते हुए युवती पर चाकू से हमला कर दिया।’’

तीन साल से कर रहा था परेशान

वहीं घायल छात्रा के परिजनों का आरोप है कि आरोपी अमन शेख उसे पिछले तीन साल से परेशान कर रहा था। मना करने पर भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। इस बीच, एमबीए छात्रा की हत्या के प्रयास की वारदात को लेकर आक्रोशित हिन्दू संगठनों के आह्वान पर सांवेर में शुक्रवार को आधे दिन तक बाजार और अन्य प्रतिष्ठान बंद रखे गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सांवेर में हालात फिलहाल शांतिपूर्ण हैं। (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें- 

'जयश्री गायत्री फूड्स प्राइवेट लिमिटेड' के मालिक की पत्नी ने खाया जहर, हाल ही में ED ने की थी रेड

संभल हिंसा को लेकर पाकिस्तानी मौलाना से बात करने वाला युवक गिरफ्तार, Pak कनेक्शन की हो रही जांच

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement