Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. खाने में हरी सब्जी नहीं मिली तो कर दी फायरिंग, बेटा हुआ घायल; पुलिस ने हिरासत में लिया

खाने में हरी सब्जी नहीं मिली तो कर दी फायरिंग, बेटा हुआ घायल; पुलिस ने हिरासत में लिया

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में हरी सब्जी न मिलने पर एक शख्स ने फायरिंग कर दी। हालांकि गोली लगती से चली थी, लेकिन गोली के छर्रे से आरोपी का बेटा ही घायल हो गया।

Edited By: Amar Deep
Published : Dec 10, 2024 16:33 IST, Updated : Dec 10, 2024 18:01 IST
हरी सब्जी न मिलने से था नाराज।- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV हरी सब्जी न मिलने से था नाराज।

ग्वालियर: जिले के सिरोल थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक रिटायर्ड फौजी ने खाने में हरी सब्जी न खिलाने से नाराज होकर गुस्से में बंदूक उठा ली। इस दौरान उससे गलती से ट्रिगर दब गया। बंदूक से गोली चलने के बाद उसके छर्रे रिटायर्ड फौजी के बेटे को जा लगे, जिससे उसका बेटा घायल हो गया। इसके बाद रिटायर्ड फौजी खुद अपने बेटे को लेकर इलाज कराने अस्पताल पहुंचा। वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम भी उसके पीछे पहुंच गई और पुलिस ने पिता को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही बंदूक के लाइसेंस को निरस्त कराने की कार्रवाई में की जा रही है।

गलती से दब गया था ट्रिगर

दरअसल, सिरोल थाना क्षेत्र के हुरावली के रहने वाले श्रीकृष्ण पाल (61) रिटायर्ड फौजी हैं, जो अपने बेटे नरेंद्र सिंह के साथ रहते है। वह घर पर खाना खाने के लिए बैठे थे, तभी उनके सामने आलू की सब्जी परोस दी गई, जिसे देखकर वह नाराज हो गए। रिटायर्ड फौजी ने गुस्से में आकर हरी सब्जी खाने के लिए बोलते हुए अपनी लाइसेंसी बंदूक उठा ली। बंदूक उठाते ही गलती से उसका ट्रिगर दब गया और गोली चल गई। गोली फर्श में जा लगी, लेकिन उसके छर्रे पास खड़े बेटे नरेंद्र को जा लगे, जिससे वहां घायल हो गया। इसके बाद घायल बेटे को लेकर वह अस्पताल पहुंचे। इस दौरान पड़ोसियों के माध्यम से पुलिस को गोली चलने की सूचना मिली। 

पुलिस ने हिरासत में लिया

जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम भी अस्पताल पहुंची, जहां युवक का इलाज चल रहा था। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी पिता को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी पिता ने बताया कि उन्हें शुगर है, जिसके बावजूद उन्हें आलू ज्यादा खिलाते हैं और हरी सब्जी नहीं खिलाते हैं। हरी सब्जी बर्बाद करके आधी डस्टबीन में फेंक देते हैं। वहीं बेटा भी पिता के खिलाफ रिपोर्ट नहीं करना चाहता था, लेकिन गोली चलने के कारण पुलिस ने पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। इसके साथ ही बंदूक का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

की जा रही कार्रवाई

ग्वालियर के एएसपी निरजंन शर्मा ने बताया कि एक रिटायर्ड फौजी ने खाने में हरी सब्जी न खिलाने से नाराज होकर गुस्से में बंदूक उठा ली। इस दौरान उससे गलती से ट्रिगर दब गया, जिसके छर्रे उसके बेटे को जा लगे। बेटे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान पुलिस भी उसके पीछे पहुंच गई और पुलिस ने पिता को हिरासत में ले लिया। वहीं पुलिस ने पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस बंदूक के लाइसेंस को निरस्त कराने की कार्रवाई में जुट गई है। (इनपुट- भूपेन्द्र भदौरिया)

यह भी पढ़ें- 

हाथरस में बेकाबू ट्रक ने सवारियों से भरी मैजिक को मारी टक्कर, 7 लोगों की मौत; 13 घायल

क्या सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों की हुई अनदेखी? नूरी मस्जिद पर बुलडोजर चलने से छिड़ा संग्राम

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement