Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. VIDEO: पत्नी से पीड़ित एक और पति ने किया सुसाइड, ट्रेन से कटने से पहले ट्रैक पर बनाया वीडियो, लगाया स्टेटस

VIDEO: पत्नी से पीड़ित एक और पति ने किया सुसाइड, ट्रेन से कटने से पहले ट्रैक पर बनाया वीडियो, लगाया स्टेटस

राजगढ़ में एक शख्स पत्नी से पीड़ित होकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले युवक ने रेल ट्रैक पर वीडियो बनाया और स्टेटस पर भी लगाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Jan 15, 2025 18:10 IST, Updated : Jan 15, 2025 18:55 IST
पत्नी से पीड़ित एक और पति ने किया सुसाइड
Image Source : INDIA TV पत्नी से पीड़ित एक और पति ने किया सुसाइड

राजगढ़ः मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के पचोर में स्कूल बस हेल्पर ने ट्रेन से कटने से पहले नेवज नदी पुल के रेलवे ट्रैक पर जाकर वीडियो शूट किया। सुसाइड से पहले शख्स ने कहा कि पत्नी ने धोखा दिया है। जमीन-जायदाद सब बिकवा दी। मरने जा रहा हूं। इसी बीच इंदौर कोटा ट्रेन की टक्कर से युवक ट्रॉली गार्ड में जा गिरा। गिरने के दौरान भी उसने वीडियो शूट किया और स्टेटस पर डाला। ट्रेन की टक्कर से बायां पैर टूट गया था। चोट से ज्यादा खून बहने से युवक की मौत हो गई।

ट्रेन से टकराने के बाद भी वीडियो करता रहा शूट

जानकारी के अनुसार, पचोर में स्कूल बस हेल्पर बालमुकुंद वर्मा निवासी बलबट पुरा कॉलोनी बाइक से नेवज नदी के पुल पर गया। बाइक खड़ी कर वीडियो बनाया। इसी दौरान इंदौर की ओर से आई इंदौर-कोटा ट्रेन से टकरा गया। ट्रेन पायलट ने हादसे की सूचना पचोर स्टेशन पर दी। स्टेशन से मिली सूचना के बाद पचोर पुलिस मौके पर पहुंची तो घायल को इलाज के लिए पचोर अस्पताल पहुंचाया। यहां से बालमुकुंद को राजगढ़ रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसने ट्रेन से टकराने के बाद भी वीडियो शूट करता रहा।

यहां देखें वीडियो

4 साल पहले हुई थी शादी, ढाई माह पहले छोड़ गई पत्नी 

बालमुकुंद ने वीडियो में पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस का कहना है कि 4 वर्ष पहले बालमुकुंद की शादी हुई थी। शादी के बाद एक अपराध में साले ने बालमुकुंद की जमानत करवाकर मदद की थी। ढाई माह पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इस विवाद के बाद पत्नी, बालमुकुंद को छोड़कर चली गई है। टीआई अखिलेश वर्मा का कहना है कि इस मामले में पूरी पड़ताल की जा रही है।

सुसाइड से पहले बोला- पत्नी ने किया धोखा

सुसाइड से पहले बनाए गए वीडियो में बालमुकुंद कह रहा है कि धोखा देने वालों को सजा दिला देना, कार्रवाई करना। मेरी पत्नी ने मेरे साथ धोखा किया है। उसने मेरी जमीन-जायदाद सब बिकवा दी। वह सुरेश सौंधिया लसूल्डिया माता के साथ रह रही है। वीडियो में बालमुकुंद कहता है कि अब 5 मिनट में ट्रेन आ रही है। मरने जा रहा हूं। ज्यादा समय नहीं है। वह बार-बार जय चंद्रशेखर, जय भीम के नारे लगाता है और कहता है कि धोखा देने वालों को सजा दिला देना। मेरी कानूनी कार्रवाई करें।

घायल होने के बाद स्टेट्स पर डाला वीडियो 

बाल मुकुंद ट्रेन से टकराकर नदी के पुल पर बने ट्रॉली गार्ड मैं गिर गया था। उसने मदद के लिए पुकारने के बजाए लगातार वीडियो शूट किया। अपने स्टेटस पर वीडियो डाला। पुलिस पहुंची तब बालमुकुंद नीचे गिरा हुआ था और पूरी तरह से भीग चुका था। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि ट्रेन की टक्कर लगने के बाद भी जान बची तो आत्महत्या करने नदी में गिर गया। (राजगढ़ से गोविंद सोनी की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement