राजगढ़: जिले में एक शख्स अचानक फांसी का फंदा लेकर पेड़ पर चढ़ गया। अगल-बगल काफी लोग भी मौजूद थे। देखते ही देखते भीड़ बढ़ती गई और शख्स पेड़ के ऊपर चढ़ता गया। लोगों ने नीचे खड़े होकर वीडियो भी बनाया, जो अब तेजी से वायरल भी हो रहा है। दरअसल, फांसी का फंदा लेकर पेड़ पर चढ़ने वाले शख्स का कहना है कि उससे शराब के लिए ज्यादा पैसे लिए जा रहे हैं। इसका विरोध किया तो शख्स के साथ शराब ठेकेदारों ने मारपीट भी की। वह अपनी शिकायत लेकर इधर-उधर भटक रहा है, लेकिन उसकी सुनवाई करने वाला कोई नहीं है।
कई अधिकारियों और नेताओं से की शिकायत
बता दें कि राजगढ़ में एक शराबी लगातार शराब दुकानदारों के द्वारा ज्यादा रेट में शराब बेचने की शिकायत कर रहा है, लेकिन सुनवाई ना होने से काफी परेशान भी है। उसका कहना है कि वह शिकायत लेकर राज्यमंत्री नारायण सिंह पंवार, कलेक्टर, एसपी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से शिकायत कर चुका है, लेकिन कोई भी उसकी फरियाद नहीं सुन रहा है। जब इसका हल नहीं निकला तो सोमवार को वह फांसी का फंदा लेकर एक पीपल के पेड़ पर चढ़ गया। इस पूरी घटना को अंजाम देने वाले शख्स की पहचान बेलास निवासी बृजमोहन शिवहरे के रूप में की गई है।
शिकायत करने पर की गई मारपीट
वहीं बृजमोहन शिवहरे के पेड़ पर चढ़ने की सूचना मिलतो ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद काफी मशक्कत के बाद उसे पेड़ से नीचे उतारा गया। नीचे उतरने के बाद उसने रोते हुए बताया कि अधिक रेट में शराब बेचे जाने की शिकायत करने पर शराब ठेकेदारों के कर्मचारियों ने उसके साथ मारपीट की। इसके साथ ही शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई तो शराब दुकान पर मौजूद लोगों ने हंसकर उसकी बेइज्जती भी की। उसका कहना है कि शराब ठेकेदारों के द्वारा लगातार प्रिंटेड रेट से 20 से 30 रुपए अधिक लिए जा रहे हैं। इन सब बातों से परेशान होकर वह पेड़ पर चढ़ गया था।
(राजगढ़ से गोविंद सोनी की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें-
बेटी के फांसी लगाने से गुस्साए मायके वालों ने ससुराल में लगा दी आग, जिंदा जल गए सास-ससुर
भाजपा का ऐसा प्रत्याशी जिसके शरीर में है 'देवी का वास', खुद बताई ये वजह; देखें Video