Wednesday, April 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. भिंड में हुआ बड़ा सड़क हादसा, 7 लोगों की हुई दर्दनाक मौत; एक दर्जन से अधिक घायल

भिंड में हुआ बड़ा सड़क हादसा, 7 लोगों की हुई दर्दनाक मौत; एक दर्जन से अधिक घायल

भिंड में एक बड़ा सड़क एक्सीडेंट हो गया है, जिसमें 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है और एक दर्जन से अधिक घायल बताए जा रहे हैं।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Feb 18, 2025 9:48 IST, Updated : Feb 18, 2025 9:48 IST
mp news
Image Source : SCREENGRAB मृतकों के परिजन

मध्य प्रदेश के भिंड में आज मंगलवार की सुबह-सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यहां बहन के घर शादी समारोह से लौट रहे एक परिवार को तेज रफ्तार डंपर ने रौंद दिया, जिसमें 7 लोगों की जान चली गई और एक दर्जन से अधिक घायल बताए जा रहे हैं। घटना भिंड के देहात थाना क्षेत्र के जवाहरपुरा की है, यहां भिंड कलेक्ट्रेट में काम करने वाले गिरीश नारायण अपने परिवार के साथ बहन के घर शादी समारोह में भात देने गए थे। सुबह वापसी के दौरान एक तेज रफ्तार डंपर ने सवारी से भरे पिकअप वाहन में टक्कर मार दी।

7 लोगों की गई जान

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में मंगलवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया जिसमें एक तेज रफ्तार डंपर ने सवारी से भरे पिकअप वाहन में टक्कर मार दी, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई। 5 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि 2 की मौत इलाज के दौरान हो गई। वहीं 7 गंभीर घायलों को ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। कुल एक दर्जन से अधिक घायल हैं। घटना नेशनल हाईवे 719 पर देहात थाना क्षेत्र के जवारपुर गांव के पास हुई। सभी लोग शादी समारोह से भात देकर वापस आ रहे थे। घटना से आक्रोशित लोगों ने मौके पर जाम लगा दिया। 

मामले की सूचना मिलते ही स्थानी पुलिस सहित पुलिस अधीक्षक डॉक्टर असित यादव भी मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। एसपी के साथ ही कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव भी जिला अस्पताल पहुंच गए। वहीं ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों के अलावा अन्य डॉक्टर भी सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंच गए और घायलों को तत्काल इलाज दिया गया।

मृतक परिवार के मुखिया ने बताया सच

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक परिवार के मुखिया गिरीश ने बताया कि भात कार्यक्रम कर कुछ लोग घर वापस आ रहे हैं थे, जिसके लिए सड़क पर लोडिंग वाहन रुकवाकर लोगों को उसमें बिठाया जा रहा था। इसी बीच कहीं से एक तेज रफ्तार डंपर आया और गाड़ी को टक्कर मार दी। इस हादसे में 5 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी। 

भिण्ड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि घायलों को तुरंत 108 एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां 2 और लोगों को मृत घोषित कर दिया गया है। अब तक हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है और 13 लोग घायल हो गए हैं। परिवार ने गुस्से में चक्काजाम कर दिया, जिसके बाद लोगों को समझाया गया है।

(भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें:

'किसी भी मुसलमान के जीन्स चेक कर लें... वह हिंदुओं का ही निकलेगा, सऊदी अरब, ईरान और इराक का नहीं'- IAS नियाज खान

मध्य प्रदेश की आबकारी नीति में बड़ा बदलाव, 1 अप्रैल से खुलेंगे नए बीयर बार, 19 शहरों में बंद होंगी दुकानें

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement