Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. सावधान! नौकरानी ने अश्लील वीडियो बनाकर ऐंठ लिए 3 करोड़ रुपये, अबतक 1 करोड़ का सामान बरामद

सावधान! नौकरानी ने अश्लील वीडियो बनाकर ऐंठ लिए 3 करोड़ रुपये, अबतक 1 करोड़ का सामान बरामद

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में ब्लैकमेलिंग के मामले का खुलासा हुआ है। यहां पुलिस ने एक बुजुर्ग को ब्लैकमेल करके तीन करोड़ रुपये ऐंठने वाली महिला और उसके परिजनों को गिरफ्तार किया है।

Edited By: Amar Deep
Published : Dec 27, 2024 23:39 IST, Updated : Dec 27, 2024 23:39 IST
अश्लील वीडियो बनाकर की ब्लैकमेलिंग।
Image Source : INDIA TV अश्लील वीडियो बनाकर की ब्लैकमेलिंग।

उज्जैन: जिले के थाना नीलगंगा क्षेत्र में ब्लैकमेलिंग का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां घर में झाड़ू-पोछा का काम करने वाली नौकरानी ने अपने मालिक के साथ ब्लैकमेलिंग की है। नौकरानी ने मालिक से करीब 3 करोड़ रुपए ठग लिए हैं। एसपी प्रदीप शर्मा ने शुक्रवार शाम को इस मामले का खुलासा किया। 

पीड़ित के बेटे ने की शिकायत

दरअसल अलखधाम नगर निवासी प्रसिद्ध ज्योतिष के परिजनों ने एक दिन पहले एसपी प्रदीप शर्मा के पास पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई थी। फरियादी ने बताया कि उसके पिता को घर में ही काम करने वाली नौकरानी द्वारा पिछले 2 सालों से ब्लैकमेल किया जा रहा है। नौकरानी ने करीब 3 करोड़ रुपए ऐंठ लिए हैं। ब्लैकमेलिंग के शिकार हुए बुजुर्ग काफी परेशान हैं, इस वजह से वह बीमार हैं। ब्लैकमेलर महिला द्वारा झूठे केस में फसाने की धमकी दी जा रही है।

बुजुर्ग ने साथ बनाई अश्लील वीडियो

इसकी सूचना मिलने के बाद एसपी प्रदीप शर्मा ने तत्काल थाना नीलगंगा पुलिस को प्रकरण दर्ज कर जांच के आदेश दिए। मामले में सीएसपी दीपिका शिंदे और थाना प्रभारी तरुण कुरील के नेतृत्व में टीम ने नौकरानी पिंकी गुप्ता के घर दबिश दी। पुलिस द्वारा जांच में खुलासा हुआ कि झाड़ू-पोछा का काम करने वाली पिंकी ने अपने प्रेमी राहुल मालवीय के साथ मिलकर बुजुर्ग को ब्लैकमेल करने की योजना बनाई। उसने मौका पाकर आपत्तिजनक अवस्था में फोटो व वीडियो बना लिए। इसके बाद वह वीडियो के आधार पर लगातार ब्लैकमेल करते रहे। 

घर से बेशकीमती सामान बरामद

बुजुर्ग ज्योतिषी ने अपनी बहुमूल्य जमीन बेचकर ब्लैकमेलर महिला को रुपए दिए। इसके साथ ही नौकरानी के घर में नकद राशि के अलावा बेशकीमती सामान भी मिले। इसमें इलेक्ट्रॉनिक आइटम, कपड़े, ज्वेलरी व अन्य सामग्री शामिल हैं। नौकरानी महिला के घर के प्रत्येक सदस्यों द्वारा ₹1 लाख से अधिक कीमत के मोबाइल उपयोग किए जा रहे थे। खास बात तो यह है कि झाड़ू-पोछा करने वाली महिला को केवल ₹7000 महीना वेतन मिल रहा था। उसके अन्य परिजन भी बर्तन मांजने व इसी प्रकार का अन्य कार्य करते हैं। ब्लैकमेलर महिला का वृंदावन धाम कॉलोनी में दो मकान होने की भी पुलिस को जानकारी लगी है। 

आरोपी महिला के प्रेमी की तलाश जारी

पुलिस ने तत्काल नौकरानी पिंकी गुप्ता, उसकी बहन रजनी पाटीदार व उसकी मां सजन बाई बैरागी को गिरफ्तार किया। वहीं एक अन्य आरोपी राहुल मालवीय की तलाश की जा रही है। आरोपियों के पास से पुलिस ने नकद राशि और जेवरात मिलाकर कुल एक करोड़ रुपए का माल बरामद किया है। वहीं वारदात का खुलासा करने वाली टीम को एसपी ने ₹20000 का इनाम देने की बात कही है। (इनपुट- प्रेम डोडिया)

यह भी पढ़ें- 

बेखौफ अपराधी! महिला की स्कूटी रोकी, गले से चेन छीना और फिर बाइक से हो गए फरार; CCTV फुटेज आया सामने

हॉर्न बजाने से नाराज हुआ शख्स, कार की छत पर चढ़कर किया हंगामा; देखें Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement