मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में असामाजिक तत्वों ने महात्मा गांधी की मूर्ति तोड़ दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कांग्रेस नेता कुंदन मालवीय ने प्रशासन से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। जावर थाना प्रभारी शिवराम जाट ने बताया कि यह घटना शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात को ग्राम रनगांव में गांधी चौक पर घटी जिसके बाद अज्ञात अपराधियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि जावर ग्राम पंचायत सचिव देवराज सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।
कांग्रेस नेता ने जताया विरोध
स्थानीय कांग्रेस नेता कुंदन मालवीय ने कहा कि इस घटना से ग्रामवासियों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि गांधीजी की प्रतिमा तोड़ने वालों की जल्द पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये। इस मूर्ति को करीब दो दशक पहले गांव वालों ने स्थापित करवाया था। पत्थर से हमला कर मूर्ति को तोड़ा गया है। गांव वालों के मुताबिक रात में किसी असामाजिक तत्व ने इस घटना को अंजाम दिया है।
असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
कांग्रेस नेता कुंदल मालवीय ने कहा, '' बापू से डरे हुए लोग आज भी अपने अवसाद की पीड़ा भोग रहे हैं। ग्राम रनगांव में दो दशक से स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा को गत रात्रि किसीने ने क्षत-विक्षत कर दिया। गांव वालों में आक्रोश है। प्रशासन से उम्मीद है कि ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।''