Highlights
- पीएम मोदी आज शाम करेंगे महाकाल लोक का उद्घाटन
- उद्घाटन कार्यक्रम में 60 हजार से भी ज्यादा लोग मौजूद रहेंगे
- महाकाल लोक में 946 मीटर लंबा कॉरिडोर है, जिससे भक्त गर्भगृह तक पहुंचेंगे
Mahakal Lok: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज उज्जैन (Ujjain) शहर में महाकाल लोक (Mahakal Lok) कॉरिडोर परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान उद्घाटन कार्यक्रम में 60 हजार से भी ज्यादा लोग मौजूद रहेंगे। महाकाल लोक प्रोजेक्ट को दो फेज में 856 करोड़ रुपए की लागत से डेवलप किया जा रहा है। इसके बाद 2.8 हेक्टेयर में फैला महाकाल परिसर 47 हेक्टेयर का हो जाएगा। इसमें 946 मीटर लंबा कॉरिडोर है, जिस पर चलकर भक्त गर्भगृह तक पहुंचेंगे।
नवनिर्मित महाकाल लोक की सुंदरता और कारीगरी देखते ही बनती है। जिसे इंडिया टीवी अपने पाठकों के लाया है लोक के अंदर की तस्वीरें। तो देखिए नीचे दी गई महाकाल लोक की सुन्दर तस्वीरें-
महाकाल लोक के मुख्य द्वार की सुंदरता देखते ही बनती है
दिन में कुछ ऐसा दिखता है लोक का द्वार
वहीं रात में लाइटों से चमक उठता है द्वार
महाकाल लोक में स्थापित की गई हैं कई मूर्तियाँ
रात में कुछ ऐसी भव्य दिखती हैं मूर्तियाँ
शाम होते ही महाकाल लोक की छठा हो जाती है निराली
मूर्तियों की कारीगरी देखते ही बनती है
महाकाल लोक में दिखाया गया है समुंद्र मंथन और भगवान शंकर केका विषपान
महाकाल लोक के अंदर है बड़े-बड़े शिला स्तंभ
अंदर बेहद ही सुंदर है नवनिर्मित महाकाल लोक
पानी के फव्वारों के बीच स्थापित की गई है शंकर जी की मूर्ति
महाकाल लोक का ड्रोन शॉट