Dewas Chunav Result: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड जीत मिली है। देवास विधानसभा सीट पर भाजपा के टिकट पर गायत्री राजे पवार, कांग्रेस के टिकट पर प्रदीप चौधरी चुनावी मैदान में थे। वहीं 3 उम्मीदवार यहां निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे। गायत्री राजे ने कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप चौधरी को हराकर जीत दर्ज की है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया बयान
इस बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल पहुंचे। उन्होंने कहा है कि बीजेपी की स्पष्ट बहुमत से सरकार बन रही है। कांग्रेस के होर्डिंग लगाने पर सिंधिया ने कहा है कि कुछ लोग लड्डू बांट रहे हैं, कुछ होर्डिंग लगा रहे हैं, लगाने दो। बीजेपी की सरकार गरीब कल्याण के लिए काम करती है। जनता ने बीजेपी को अपना बहुमत दिया है। शिवराज जी के नेतृत्व में सरकार विकास के काम कर रही है। बता दें कि भोपाल के गोविंदपुरा में मतगणना के अधिकतम 19 राउंड होंगे। भोपाल उत्तर एवं नरेला में सबसे कम 16 राउंड होंगे। मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
सीएम शिवराज सिंह का बयान
वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बयान जारी करते हुए कहा कि मेरी बहने, भांजे और भांजी मुझे चुनावी जीताएंगे।