Sunday, February 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. 'जयश्री गायत्री फूड्स प्राइवेट लिमिटेड' के मालिक की पत्नी ने खाया जहर, हाल ही में ED ने की थी रेड

'जयश्री गायत्री फूड्स प्राइवेट लिमिटेड' के मालिक की पत्नी ने खाया जहर, हाल ही में ED ने की थी रेड

जय श्री गायत्री मां फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड पर ईडी ने कार्रवाई की थी और कुल 66 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। अब खबर आई है कि कंपनी के मालिक की पत्नी ने जहर खा लिया है।

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Subhash Kumar Published : Jan 31, 2025 7:20 IST, Updated : Jan 31, 2025 7:49 IST
सांकेतिक फोटो।
Image Source : FREEPIK/PEXELS सांकेतिक फोटो।

भोपाल में जयश्री गायत्री फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक की पत्नी पायल मोदी ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की है। गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे पायल मोदी (उम्र 31 वर्ष) ने घर में रखी चूहे मारने की दवा खा ली। जिसके बाद उन्हें बंसल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि पायल की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है। बता दें कि बीते बुधवार को ही ED ने जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के ठिकानों पर छापेमारी की थी। आइए जानते हैं पूरा मामला।

ED ने की थी कार्रवाई

बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजधानी भोपाल के अलावा सीहोर और मुरैना जिले में मेसर्स जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के ठिकानों पर सर्चिंग की कार्रवाई की थी। ईडी को छापे में विभिन्न कंपनियों और परिवार के सदस्यों के नाम पर 66 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी मिली। सर्चिंग के दौरान ईडी को कई दस्तावेज, 25 लाख नकदी और लग्जरी कारें मिली हैं। जिन्हें जब्त कर लिया गया है। ईडी ने कम्पनी की एफडी के 6.26 करोड़ रुपए फ्रीज कर दिए हैं।

66 करोड़ की संपत्ति जब्त

जय श्री गायत्री मां फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड सीहोर पर ईडी की कार्रवाई पूरी हो गई है। ईडी ने कुल 66 करोड़ की संपत्ति को जब्त किया है। इसमें 25 लाख रुपए नगद तथा 6.26 करोड़ की डिपोजिट व जमीन दस्तावेज सहित बीएमडब्ल्यू व फार्च्यूनर कार भी शामिल है। ईडी की टीम ने लगातार 36 घंटे तक जांच की है।

मामले की जांच जारी- ईडी

ईडी ने कंपनी के संदिग्ध ठिकानों पर कार्रवाई की थी। मुरैना स्थित मूल निवास पर तलाशी अभियान मात्र 10 घंटे तक चला था। संचालकों पर मिलावटी दूध से निर्मित खाद्य पदार्थ की सप्लाई देश व विदेश तक करने का आरोप है। ईओडब्ल्यू की कार्रवाई के बाद ईडी ने इस मामले का संज्ञान लिया था। भोपाल ईडी के जोनल कार्यालय से जानकारी दी गई है कि मामले की जांच अभी भी जारी है।

ये भी पढ़ें- नशा करने के लिए 2.5 करोड़ की ठगी, जूम कार एप के जरिए फंसाते थे शिकार, ठगी का तरीका जान रह जाएंगे हैरान

पन्ना के जेके सीमेंट फैक्ट्री प्लांट में बड़ा हादसा, 4 मजदूरों की मौत, 15 घायल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement