पीथमपुर: मध्य प्रदेश के पीथमपुर में आज फिर हंगामा हुआ है। यहां रामकी एनवायरो इंडस्ट्रीज की फैक्ट्री पर पथराव हुआ है। फैक्ट्री से लगे तारापुर गांव के लोगों पर पथराव का आरोप है। इसमें फैक्ट्री की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के वाहन का कांच टूट गया। इसके बाद पुलिस ने लोगों को फैक्ट्री के पास से खदेड़ा है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में कचरा जलाए जाने को लेकर अफवाह के बाद लोगों में गुस्सा देखा गया। प्रशासन के लोगों ने आम लोगों को समझाया है कि अफवाह में ना आए।
गौरतलब है कि भोपाल गैस कांड के कचरे को पीथमपुर में जलाने का जमकर विरोध हो रहा है। शुक्रवार को पीथमपुर बंद रहा और हजारों लोगों ने सड़कों पर प्रदर्शन किया। लोगों को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया और पूरे शहर में धारा 163 लगा दी।
धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा का सामने आया बयान
धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने कहा, 'मैं पहले तो एक बात बोलना चाहूंगा कि कल की घटना के बाद जब हमने सब लोगों से बातचीत की, जनसंवाद किया, कानून व्यवस्था बनाए रखना का प्रयास किया। उसके हमें आज अच्छे सफल परिणाम देखने को मिल रहे हैं। पीथमपुर शहर खुला हुआ है सारी फैक्ट्रियां, मार्केट और ट्रैफिक खुला हुआ है। आज के लिए मैं सबको संदेश देना चाहूंगा कि कुछ अफवाह है, सोशल मीडिया पर चल रही है कि कचरा जालना शुरू कर दिया है, कुछ मजदूर बेहोश हो गए हैं। ऐसी किसी भी अफवाह पर पीथमपुर की जनता को आने की जरूरत नहीं है। मैं सभी को स्पष्ट तौर पर बताना चाहता हूं कि कचरे का एक कण नहीं जलाया गया है। कचरा जो आया है, अभी यथा स्थिति में है। जैसा भोपाल से कचरा लाया गया था, वह वैसी स्थिति में पड़ा हुआ है।'
कलेक्टर ने कहा कि कल माननीय मुख्यमंत्री जी ने रात को स्पष्ट शब्दों में कह दिया कि आगामी कोई कार्रवाई अभी नहीं की जाएगी। हम सभी अभी उसी स्थिति में यथास्थिति बरकरार रख रहे हैं। कोई हताहत नहीं हुआ है। रामकी परिसर में वहां पर हमारे लोग तैनात हैं। हमारे तहसीलदार, नायब तहसीलदार, एसडीएम और पुलिसकर्मी तैनात हैं। आसपास के क्षेत्र के लोगों में यह बोलना चाहूंगा कि किसी भी तरह से कानून व्यवस्था को भंग ना करें, चक्का जाम ना करें। इस प्रकार की कोई घटना आज नहीं होना चाहिए। हमारी सभी से यही अपील है कि शांति व्यवस्था बनाए रखें। अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई है इसलिए सामान्य जीवन में वापस लौटें और आपके मन में कोई शंका है या सोशल मीडिया पर कोई अफवाह सुनने को मिलती है तो उस पर बिल्कुल भी विश्वास ना करें। अगर आपको फिर भी डाउट आता है तो प्रशासन के लोगों से बात करें, उनसे पूछिए आपकी सारी शंका को दूर किया जायेगा।
क्या है पूरा मामला?
मध्य प्रदेश के पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के रासायनिक कचरे के निष्पादन को लेकर बवाल मचा हुआ है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार सरकार ने वहां कचरा पहुंचा दिया है और अब इसके निष्पादन की तैयारी चल रही है। इस बीच बड़ी संख्या में पीथमपुर के लोग इसका विरोध कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस कचरे को किसी दूसरी जगह पर जलाया जाना चाहिए। इस बीच मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लोगों से अफवाहों पर यकीन न करने की अपील की है और कहा है कि सरकार जो कर रही है, वह सभी के हित में है। इस दौरान उन्होंने इशारों में कांग्रेस नेताओं पर निशाना भी साधा।
सीएम मोहन यादव ने कहा था कि 40 साल पहले जिनके कार्यकाल में गैस त्रासदी हुई, वही गलतफहमी फैलाने से आज भी बाज नहीं आ रहे। अज्ञानता के आधार पर गलत बात फैलाई जा रही है, वोट की राजनीति के लिए कोई झूठी बात फैलाए तो मैं क्या कर सकता हूं। मैं इसकी निंदा करूंगा और इससे उन्हें बचाना चाहिए।