Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. अपराध का गढ़ बने मध्य प्रदेश के ये तीन गांव, आबादी कम लेकिन देश में अपराध किस्से चर्चित

अपराध का गढ़ बने मध्य प्रदेश के ये तीन गांव, आबादी कम लेकिन देश में अपराध किस्से चर्चित

मध्य प्रदेश के 3 गांव हैं जो अपने अपराध के किस्सों के लिए भारत भर में मशहूर हो रहे हैं। ये तीन गांव हैं कड़िया सांस, गुलखड़ी और हुलखेड़ी चोरी। इस गांव के लोगों के अपराध के किस्से भारत भर में चर्चित हो रहे हैं।

Edited By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published on: August 25, 2024 15:27 IST
Madhya Pradesh three villages have become a stronghold of crime population is less but crime stories- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO अपराध का गढ़ बने मध्य प्रदेश के ये तीन गांव

मध्य प्रदेश में रायगढ़ जिले के तीन गांव कड़िया सांस, गुलखड़ी और हुलखेड़ी चोरी और लूटपाट से जुड़ी गतिविधियों को लेकर चर्चा का विषय बन गए हैं। स्थानीय पुलिस का अनुमान है कि इन गांवों के लड़कों, पुरुषों, लड़कियों और महिलाओं के खिलाफ देश भर में 1,000-1,200 आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। लगभग 5,000 की आबादी वाला कड़िया सांसी अवैध गतिविधियों का केंद्र है। लेकिन प्रवर्तन एजेंसियों के लिए यहां गिरफ्तारी करना आसान नहीं है। बोडा पुलिस थाना क्षेत्र के गुलखेड़ी में 10 अगस्त को तमिलनाडु के कोयंबटूर से स्थानीय पुलिस की सुरक्षा में आई पुलिस टीम पर हमला किया गया। 

पुलिस ने क्या कहा?

बोड़ा पुलिस थाने के प्रभारी रामकुमार भगत ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, ‘‘स्थानीय मामले कम हैं, लेकिन इन गांवों के लोग, खास तौर पर कड़िया सांसी के ग्रामीण, देश के अलग-अलग हिस्सों में आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं। हमें उनके बारे में तभी पता चलता है जब बाहरी पुलिस हमसे संपर्क करती है। इन लोगों के खिलाफ पूरे भारत में 1,000-1,200 मामले दर्ज हैं।’’ कड़िया सांसी गांव के सरपंच मोहन सिंह ने दावा किया कि लोग सुशिक्षित हैं और बड़े शहरों में नौकरियां करते हैं। सिंह ने फोन पर 'पीटीआई -भाषा' को बताया, ‘‘ऐसी घटनाओं में कुछ लोग शामिल हो सकते हैं। लेकिन यहां के लोग पढ़े-लिखे हैं और हर परिवार के दो-तीन लोग बड़े शहरों में काम करते हैं। हमारे बच्चे अच्छे निजी स्कूलों में पढ़ रहे हैं।’’ 

चोरी और अपराध का गढ़ बनें ये गांव

राजस्थान की राजधानी जयपुर में 14 वर्षीय किशोर द्वारा 1.45 करोड़ रुपये के कीमती सामान चोरी करने की घटना के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि लड़के ने शायद नहीं सोचा होगा कि उसने जो बैग उठाया है उसमें क्या रखा है। सिंह ने कहा कि उसने यही सोचा होगा कि उसे जेब खर्च के लिए 10,000-20,000 रुपये मिल जाएंगे। राजगढ़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) आदित्य मिश्रा ने कहा कि कड़िया सांसी के लोग न केवल मध्य प्रदेश में बल्कि अन्य राज्यों में भी आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय हैं। जयपुर की घटना का जिक्र करते हुए मिश्रा ने कहा कि आठ अगस्त को राजस्थान की राजधानी के एक पांच सितारा होटल में तेलंगाना के एक व्यापारी के बेटे की शादी के दौरान 14 वर्षीय एक किशोर ने कथित तौर पर 1.45 करोड़ रुपये के आभूषण और अन्य कीमती सामान से भरा बैग चुरा लिया था। उन्होंने बताया कि राजस्थान पुलिस से सूचना मिलने पर राजगढ़ पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपियों को पकड़ लिया। 

(इनपुट-भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement