Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. Madhya Pradesh: BJP से निष्कासित नेता की रैली में हुआ पथराव, 4 पुलिसकर्मी घायल

Madhya Pradesh: BJP से निष्कासित नेता की रैली में हुआ पथराव, 4 पुलिसकर्मी घायल

Madhya Pradesh: पुलिस अधिकारी ने कहा कि रैली में उस समय हिंसा हुई जब पुलिस ने लोगों को सुभाष चौराहे पर कलेक्ट्रेट में जाने से रोका और बाईपास मार्ग से जाने के लिए कहा। इसके बाद पुलिस व लोगों में बहस हो गई।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Updated on: August 26, 2022 7:20 IST
Pritam Lodhi- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA Pritam Lodhi

Highlights

  • कलेक्ट्रेट में जाने से रोकने पर हुआ हंगामा
  • हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ होगी कार्रवाई
  • प्रीतम लोधी ने बागेश्वर धाम पर भी की टिप्पणी

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित नेता प्रीतम लोधी के नेतृत्व में निकाली गई रैली में गुरुवार को हिंसा हुई जिसमें 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। रैली का आयोजन ‘अखिल भारतीय लोधी-लोधा राजपूत महासभा’ द्वारा किया गया था। 

कलेक्ट्रेट में जाने से रोकने पर हुआ हंगामा

अखिल भारतीय लोधी-लोधा राजपूत महासभा OBC समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाला एक संगठन है। इस संगठन ने कथित तौर पर ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी के लिए प्रीतम लोधी के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने सहित कई अन्य मुद्दों को उठाया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि रैली में उस समय हिंसा हुई जब पुलिस ने लोगों को सुभाष चौराहे पर कलेक्ट्रेट में जाने से रोका और बाईपास मार्ग से जाने के लिए कहा। इसके बाद पुलिस व लोगों में बहस हो गई। 

रोकने पर किया पथराव

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) कमलेश खरपुसे ने कहा कि जब पुलिस ने ज्ञापन देने के वास्ते कलेक्ट्रेट पहुंचने के लिए लोगों से बाईपास का उपयोग करने के लिए कहा, तो रैली में शामिल लोगों के एक समूह ने पथराव करना शुरू कर दिया। इससे चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। 

हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ होगी कार्रवाई

एक अन्य,अधिकारी ने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों की पहचान देहात थाना प्रभारी विनोद कुशवाहा, यातायात प्रभारी रंजीत सिकरवार, आरक्षक अभिषेक गुप्ता और गजेंद्र सिंह के रुप में हुई है। एएसपी ने कहा कि पुलिस हिंसा में शामिल लोगों की पहचान कर रही है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। खरपुसे ने कहा कि जिला प्रशासन ने रैली की अनुमति नहीं दी थी। 

बाद में, ओबीसी नेताओं ने राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के रिश्तेदार प्रीतम लोधी को ब्राह्मणों और महिलाओं के खिलाफ आलोचनात्मक टिप्पणी के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। उन पर पुलिस केस दर्ज हो गए।

 
बागेश्वर धाम पर भी की टिप्पणी

इसके बाद उन्होंने कथावाचकों और ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले प्रीतम लोधी ने फिर ऐसा बयान दिया है, जिस पर विवाद और गहरा सकता है। उन्होंने बागेश्वर धाम का नाम से प्रसिद्ध पं. धीरेंद्र शास्त्री के बारे में कहा है कि वे मुझसे मिलने को आतुर हैं, तो मिल लें। वो देखेंगे कि मिलने के बाद उनका पजामा गीला हो गया होगा। बता दें कि बागेश्वर धाम के नाम से प्रसिद्ध धीरेंद्र शास्त्री ने भी उन्हें भरी कथा से ललकारने का वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था। 

प्रीतम लोधी ने किया पलटवार

प्रीतम लोधी ने इसी पर पलटवार करते हुए कहा कि तथाकथित कथावाचक मेरी ठठरी बांधने की बात कर रहा है। उसने एक बार नहीं, पांच-छह बार मेरी ठठरी बांधी है। बागेश्वर धाम के कोई धीरेंद्र महाराज हैं। फिर कहा कि मसल दूंगा। सामने पड़ जाएगा तो जला दूंगा। अपने फॉलोअरों को आदेश देने लगा कि इसको मार कर आओ। मैं धीरेंद्र जी से यह कहना चाहता हूं कि बड़ा शौक है मुझसे मिलने का तो एक दिन आकर मुझसे मिल लें। सामने मुलाकात कर ले तो फिर अपने पजामा को टटोलकर देख ले कि मैंने बाथरूम किया है या नहीं किया। वो क्या सब लोग देखेंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement