भोपाल: मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से प्रदेश में 97 और व्यक्तियों की मौत हुई है जिसके बाद प्रदेश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या अब तक 5,616 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी के 12400 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 5,63,327 पर पहुंच गयी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 1811 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 1713, ग्वालियर में 980 एवं जबलपुर में 776 नये मामले आये।
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 5,63,327 संक्रमितों में से अब तक 4,66,915 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 90,796 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को 13584 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इस बीच प्रदेश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर के नगरीय क्षेत्र में पिछले 10 दिन से लागू जनता कर्फ्यू सात मई तक बढ़ा दिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि जिलाधिकारी मनीष सिंह ने दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत शुक्रवार को इस बाबत आदेश जारी किया ताकि महामारी के घातक प्रकोप की रोकथाम की जा सके। उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल से लागू जनता कर्फ्यू के तहत आम लोगों को बेहद जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलने की छूट है।
इसके साथ ही, दूध, किराना और फल-सब्जियों की दुकानों को सीमित अवधि तक खोले जाने की अनुमति दी गई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक करीब 35 लाख की आबादी वाले जिले में 24 मार्च 2020 से लेकर अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 1,10,840 मरीज मिले हैं। इनमें से 1,139 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें
- फिर बढ़ सकती है भारत-चीन के बीच तकरार, ड्रैगन उठाने जा रहा यह कदम
- बंगाल के मुस्लिम बहुल क्षेत्र में BJP को बड़ी सफलता, विधानसभा चुनाव से पहले जीता 'मालदा'
- पुरुष ने नहीं हवा ने किया गर्भवती, 1 घंटे में बेटी को दिया जन्म, महिला का अजीबोगरीब दावा
- Work From Home के साइड इफेक्ट्स, Live मीटिंग में पत्नी करने लगी पति को Kiss, मच गया बवाल