Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. मध्यप्रदेश: राज्यसभा की तीन सीटों के नतीजे घोषित, दो बीजेपी के खाते में और एक पर कांग्रेस जीती

मध्यप्रदेश: राज्यसभा की तीन सीटों के नतीजे घोषित, दो बीजेपी के खाते में और एक पर कांग्रेस जीती

मध्यप्रदेश की 3 राज्यसभा सीटों पर नतीजे घोषित कर दिये गए हैं। दो सीटों पर जहां बीजेपी को जीत मिली है वहीं एक सीट कांग्रेस के खाते में गई है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : June 19, 2020 23:37 IST
मध्यप्रदेश: राज्यसभा की तीन सीटों के नतीजे घोषित, दो बीजेपी के खाते में और एक पर कांग्रेस जीती
Image Source : FILE मध्यप्रदेश: राज्यसभा की तीन सीटों के नतीजे घोषित, दो बीजेपी के खाते में और एक पर कांग्रेस जीती

भोपाल: मध्यप्रदेश की 3 राज्यसभा सीटों पर नतीजे घोषित कर दिये गए हैं। दो सीटों पर जहां बीजेपी को जीत मिली है वहीं एक सीट कांग्रेस के खाते में गई है। बीजेपी से उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी जीते हैं जबकि कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को जीत मिली है। दिग्विजय लगातार दूसरी बार मध्यप्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं। इस चुनाव में इन तीनों के अलावा कांग्रेस के उम्मीदवार वरिष्ठ दलित नेता फूल सिंह बरैया भी मैदान में थे, लेकिन वह हार गये।

मध्यप्रदेश विधानसभा सचिवालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव के लिए विधानसभा परिसर में शुक्रवार को मतदान हुआ था। इस चुनाव में कुल 206 मत पड़े। इनमें से दिग्विजय को 57 मत मिले, जबकि सिंधिया को 56, सोलंकी को 55 एवं बरैया को मात्र 36 मत प्राप्त हुए।

गौरतलब है कि कांग्रेस के पास वर्तमान में 92 विधायक हैं। इनमें से 54 विधायकों को पार्टी के पहली वरीयता वाले उम्मीदवार दिग्विजय सिंह को मतदान करने को कहा गया था। मध्य प्रदेश विधानसभा में कुल 230 सीटें हैं तथा फिलहाल 24 सीटें रिक्त होने की वजह से विधानसभा की प्रभावी संख्या 206 है। इसमें भाजपा के 107, कांग्रेस के 92, बसपा के दो, सपा का एक तथा चार निर्दलीय विधायक हैं। इस स्थिति में राज्यसभा में निर्वाचन के लिए किसी भी उम्मीदवार को 52 मतों की जरुरत थी।

अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित कांग्रेस के एक विधायक ने भी सबसे अंत में पीपीई किट पहनकर मतदान किया। सावधानी के तौर पर वह पीपीई किट पहनकर मतदान के लिये पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि विधानसभा परिसर में शुक्रवार को सुबह नौ बजे से मतदान प्रारंभ हुआ और शाम पांच बजे से मतों की गणना हुई। अधिकारी ने बताया कि मतदान के लिये सभी विधायक कोरोना वायरस महामारी से सावधानी के लिए मास्क पहने हुए थे और शारीरिक दूरी बनाकर कतार में खड़े दिखाई दिये। (इनपुट-भाषा)

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement