Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. मध्य प्रदेश: पीएम मोदी ने सिवनी में किया बड़ा ऐलान, कहा- आने वाले 5 सालों के लिए देंगे मुफ्त राशन की गारंटी

मध्य प्रदेश: पीएम मोदी ने सिवनी में किया बड़ा ऐलान, कहा- आने वाले 5 सालों के लिए देंगे मुफ्त राशन की गारंटी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिवनी में बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि दिसंबर में जब 'प्रधानमंत्री अन्न योजना' पूरी होगी तब आने वाले 5 सालों के लिए मुफ्त राशन की गारंटी देंगे। इस दौरान पीएम ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Nov 05, 2023 13:07 IST, Updated : Nov 05, 2023 13:07 IST
PM MODI
Image Source : TWITTER/@BJP4INDIA पीएम मोदी ने सिवनी में रैली को संबोधित किया

सिवनी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश दौरे पर हैं। उन्होंने सिवनी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'महाकौशल ने भाजपा को बार-बार आशीर्वाद दिए हैं। इस बार भी महाकौशल ने भाजपा की महाविजय तय कर दी है। ये नजारा, ये जनता-जर्नादन की गारंटी है, भाजपा को जिताने की। ये विजय की गारंटी है, जनता जनार्दन के आशीर्वाद से निकली हुई गारंटी है।'

पीएम ने कहा, 'मध्य प्रदेश एक स्वर से कह रहा है कि भाजपा है तो भरोसा है। भाजपा है तो विकास है। भाजपा है तो बेहतर भविष्य है। मध्य प्रदेश से एक ही आवाज सुनाई दे रही है, एमपी के मन में बसे मोदी, मोदी के मन में बसे एमपी। इसलिए फिर एक बार भाजपा सरकार।'

गरीबी क्या होती है ये मुझे किताबों में नहीं पढ़ना पड़ता: पीएम 

पीएम ने कहा, 'हमारे मध्य प्रदेश को सुशासन की निरंतरता चाहिए, हमारे मध्य प्रदेश को विकास की निरंतरता चाहिए और इसीलिए मध्य प्रदेश एक स्वर से कह रहा है- भाजपा है तो भरोसा है, भाजपा है तो विकास है।'

पीएम ने कहा, 'मैं गरीबी से निकला हूं, गरीबी क्या होती है ये मुझे किताबों में नहीं पढ़ना पड़ता है। इसलिए आपके बेटे ने, आपके भाई ने एक बहुत बड़ा निर्णय मन में पक्का कर लिया है कि दिसंबर में जब 'प्रधानमंत्री अन्न योजना' पूरी होगी तब आने वाले 5 सालों के लिए मुफ्त राशन की गारंटी हम देंगे।'

कांग्रेस पर भी साधा निशाना 

पीएम ने कहा, '2014 से पहले कांग्रेस का एक-एक घोटाला लाखों-करोड़ों का हुआ करता था, अब भाजपा सरकार में घोटाले नहीं होते। गरीब के हक का पैसा जो हमने बचाया है, वो अब गरीब के राशन पर खर्च हो रहा है। घोटालेबाज कांग्रेस सरकार और भाजपा सरकार में यही सबसे बड़ा अंतर है।'

पीएम ने कहा, 'कांग्रेस के लिए अपने एक परिवार से बड़ा कोई और नहीं है। जहां कांग्रेस सरकार में रहती है, वहां सरकारी योजनाएं, रास्ते, गलियां... सब कुछ उसी परिवार के नाम कर देती है। एमपी के घोषणापत्र में भी सिर्फ वही एक परिवार दिखता है।'

पीएम ने कहा, 'ये भाजपा है, जिसके लिए हर गरीब, पिछड़ा, दलित, आदिवासी... भाजपा परिवार का सदस्य है। मेरा परिवारजन है। जिन्होंने राजकुमार राम को, परमात्मा राम बना दिया, हम तो उन आदिवासियों के पुजारी हैं, भक्त हैं।'

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement