Highlights
- मदरसे के शिक्षक ने छात्रा से की छेड़छाड़
- शिक्षक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक मदरसे के 52 वर्षीय शिक्षक के खिलाफ 12 वर्षीय एक लड़की के साथ छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज किया गया है। चंदन नगर थाने के निरीक्षक अभय नेमा ने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार को मदरसा शिक्षक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 354 और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉस्को) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि शिक्षक के दो बेटों के खिलाफ भी पीड़िता के पिता और चाचा की कथित तौर पर पिटाई करने का मामला दर्ज किया गया है। तीनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।
आरोपी ने पीड़िता को गलत तरीके से छुआ
नेमा ने पीड़िता की शिकायत के हवाले से बताया कि लड़की ने सितंबर में मदरसे में दाखिला लिया था और सबक सिखाने के दौरान आरोपी शिक्षक ने उसे एक कमरे में गलत तरीके से छुआ। नेमा के मुताबिक, इस सप्ताह की शुरुआत में पीड़िता जब अन्य छात्रों के साथ कक्षा के बाद मदरसे से निकल रही थी, तब भी आरोपी ने उसका दाहिना हाथ पकड़ लिया और उसे गलत तरीके से छुआ। नेमा ने कहा, ‘‘लड़की ने बाद में अपने माता-पिता को आपबीती सुनाई। और जब उसके पिता अपने दो अन्य रिश्तेदारों के साथ शिक्षक के घर पहुंचे तो उसके बेटों ने कथित तौर पर लड़की के पिता और उसके चाचा पर लोहे की छड़ से हमला कर उन्हें घायल कर दिया।’’