Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. Madhya Pradesh News: EOW के छापे में क्लर्क के घर से निकले 85 लाख रुपए, सैलरी थी मात्र 50 हजार रुपए

Madhya Pradesh News: EOW के छापे में क्लर्क के घर से निकले 85 लाख रुपए, सैलरी थी मात्र 50 हजार रुपए

Madhya Pradesh News: भोपाल में बुधवार को मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के क्लर्क के घर EOW ने छापा मारा। छापे के दौरान क्लर्क हीरो केसवानी ने जहर खा लिया। अभी तक करोड़ों की संपत्ति उजागर हो चुकी है।

Written By: Pankaj Yadav
Updated on: August 03, 2022 23:53 IST
EOW Raid- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV EOW Raid

Highlights

  • छापे के दौरान क्लर्क ने पिया फिनायल
  • नोट गिनने के लिए EOW को बुलवानी पड़ी नोट गिनने की मशीन

Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले मेडिकल कॉलेजेज़ में भले ही मेडिकल की शिक्षा दी जाती हो लेकिन यहां के क्लर्क भ्रष्टाचार की शिक्षा दे रहे हैं। महज 50 हजार रुपए महीना कमाने वाला ऐसा ही एक भ्रष्टाचारी क्लर्क तब पकड़ में आया जब सूचना के आधार पर EOW ने उसके घर छापेमार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान तकरीबन 85 लाख रुपए नकद समेत प्लॉट जमीन के दस्तावेज और ज्वैलरी भी मिली है।

EOW Raid

Image Source : INDIA TV
EOW Raid

MP के बैरागढ़ का है मामला

दरअसल बुधवार को भोपाल के उपनगर बैरागढ़ में रहने वाले हीरो केसवानी के घर आय से अधिक संपत्ति के मामले में EOW की टीम ने छापा मारा। इस दौरान EOW की टीम को न केवल 25 लाख रुपए नकद मिले, साथ ही ज्वैलरी और एक दर्जन से ज्यादा जमीनों के कागजात भी मिले। मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग में क्लर्क की हैसियत से काम करने वाले हीरो केसवानी को महज ₹50000 रुपए तनख्वाह मिलती है लेकिन उससे कई गुना ज्यादा नगदी हीरो केसवानी के घर से मिली है।

छापे के दौरान पी गया फिनायल

जिस दौरान EOW की छापेमारी कार्रवाई चल रही थी उसी दौरान कार्रवाई से घबराकर हीरो केशवानी ने घर में रखी फिनायल की बोतल पी ली। जिसके बाद हीरो केसवानी को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां अभी उसकी हालत में सुधार है। EOW ने इस मामले में हीरो केसवानी और उनकी पत्नी नैना केसवानी को आरोपी बनाया है और अपराध क्रमांक 73/2022 धारा 13 (1) बी 13 (2) भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 धारा 109 भारतीय दंड विधान के तहत मामला भी दर्ज किया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement