मध्य प्रदेश के खरगौन और बड़वानी में रामनवमी पर हिंसा का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अब इस मामले पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की प्रतिक्रिया आई है। मिश्रा ने कहा, सरकार एक्शन में नहीं रिएक्शन में दिखाई दे रही है। मैंने सुबह कहा था कि जिन घरों से पत्थर आए हैं हम उन घरों को पत्थर में बदल देंगे।
नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा, 'मध्य प्रदेश में कानून का राज है, शिवराज सिंह चौहान की सरकार है, किसी दंगाई को बख्शा नहीं जाएगा। 84 लोग गिरफ्तार हुए है और इससे संबंधित सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। एसपी को गोली लगना गंभीर मामला है, मैंने उनसे बात की है। इस मामले में कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा।'
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बुलडोजर का एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया था, 'क्या बिना जांच के हर किसी को दोषी करार देने के बाद उसको सजा देना कहां तक उचित है?' इस पर जवाब देते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा, 'दिग्विजय सिंह ने कल पत्थर फेंके थे, तब तो ट्वीट नहीं किया। आज घर के पत्थर टूट रहे हैं तो उनको पीड़ा हो रही है। यह स्लीपर सेल और टुकड़े-टुकड़े गैंग का मसीहा बनना चाहते हैं।'
क्या है मामला-
मध्य प्रदेश के खरगोन में रामनवमी के जुलूस पर पथराव हो गया। उपद्रव के दौरान पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी और कोतवाली थाना प्रभारी बनवारी मंडलोई भी घायल हो गए थे। चार लोगों के घायल होने की भी सूचना थी। अल्पसंख्यक समुदाय बाहुल क्षेत्र में पथराव के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया था। संवेदनशील इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।