नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण में आज वोटिंग खत्म हो गई। मतदान खत्म के बाद तमाम टीवी चैनल एग्जिट पोल दिखा रहे हैं। मध्य प्रदेश की जनता ने किस पार्टी को अपना समर्थन दिया है और कहां-कहां कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। इंडिया टीवी CNX ने मतदाताओं का मन टटोला।
बीजेपी कर सकती है क्लीन स्वीप
इंडिया टीवी-CNX के एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश में बीजेपी क्लीन स्वीप करती नजर आ रही है। एग्जिट पोल के अनुसार, 29 सीटों में से बीजेपी को 28-29 सीटों पर बढ़ती मिलती दिख रही है। वहीं, कांग्रेस को सिर्फ एक सीट से संतोष करना पड़ सकता है। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 29 सीटों में से 28 सीटें जीतने में कामयाब हो गई थी। जबकि कांग्रेस के पास छिंडवाड़ा सीट ही गई थी।
क्लोज फाइट में फंसी हुई सीट
मध्य प्रदेश की चार सीटों पर बेहद नजदीकी मामला देखने को मिल सकता है। मंडला, छिंदवाड़ा, राजगढ़ और सतना की सीटें क्लोज फाइट में फंसी हुई नजर आ रही हैं। मंडला में कड़े मुकाबले में कांग्रेस आगे दिख रही है। यहां से बीजेपी के दिग्गज नेता फग्गन सिंह कुलस्ते चुनाव लड़ रहे हैं। वह पहली बार 1996 में मंडला से चुनाव जीते थे। कुलस्ते यहां पर कई सालों से सांसद हैं।
बीजेपी भेद सकती है कमलनाथ का किला
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में भी कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है। छिंदवाड़ा से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ चुनाव लड़ रहे हैं। वह यहां से अभी सांसद भी हैं। क्लोज फाइट में छिंदवाड़ा से बीजेपी आगे दिख रही है। यहां पर कौन जीतेगा यह कहना अभी मुश्किल है।
दिग्विजय सिंह की सीट पर क्लोज फाइट
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कांग्रेस के टिकट पर राजगढ़ से चुनाव लड़ रहे हैं। उनकी सीट भी क्लोज फाइट फंसती दिख रही है। कड़े मुकाबले में यहां से बीजेपी आगे है। यह सीट बीजेपी के खाते में जा सकती है। वहीं, सतना में क्लोज फाइट में बीजेपी आगे दिख रही है।