Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. मध्य प्रदेश: चुनावी मौसम में सीएम शिवराज इतने खुश क्यों? जलेबी-दूध खाने के बाद गाने लगे गाना ...देखें वीडियो

मध्य प्रदेश: चुनावी मौसम में सीएम शिवराज इतने खुश क्यों? जलेबी-दूध खाने के बाद गाने लगे गाना ...देखें वीडियो

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव इसी साल के अंत तक हो सकते हैं। इसे लेकर राज्य की शिवराज सरकार अभी से तैयारियों में जुटी हुई है। सीएम शिवराज लाडली बहना योजना को लेकर इतने खुश हैं कि मंच से ही लगे गाने। देखें वीडियो-

Edited By: Kajal Kumari
Updated on: April 05, 2023 8:12 IST
cm shivraj a singer- India TV Hindi
Image Source : TWITTER मंच से ही गाना गाने लगे सीएम शिवराज

मध्य प्रदेश: देश के नौ राज्यों में इस साल के अंत तक विधानसभा के चुनाव हो सकते हैं। कुछ राज्यों के चुनाव में हालांकि अभी काफी वक्त है लेकिन राजनैतिक दलों ने चुनाव को लेकर अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। मध्यप्रदेश में भी चुनावी माहौल बनने लगा है। सीएम शिवराज और पूर्व सीएम कमलनाथ ने अभी से ही चुनाव में जनता का दिल जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है। बता दें कि प्रदेश की मौजूदा शिवराज सिंह चौहान की सरकार का कार्यकाल नवंबर 2023 में खत्म होने जा रहा है। ऐसे में इस साल दिसंबर में वहां चुनाव हो सकते हैं।

लाडली बहना योजना को लेकर सीएम शिवराज हुए इतने खुश

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना की शुरुआत की है। मंगलवार को लाड़ली बहना सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान का अंदाज कुछ अलग ही नजर आया। इस योजना की कामयाबी को लेकर भाषण दे रहे सीएम शिवराज मंच से ही गाना गाने लगे- फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है, सारी उम्र हमें संग रहना है... 

मंच से उतरकर सीएम शिवराज ने  बइण न का चेहरा पर मुस्कान लाई, लाड़ली बहना योजना प्यारी-प्यारी योजना आई...गीत पर कलाकारों के साथ जब नृत्य किया तो सब झूम उठे।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में बहनों के हाथ से दूध जलेबी खाई फिर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं, जो मुझे महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए लाड़ली बहना योजना बनाने का अवसर मिला। इस योजना से प्रदेश की ऐसी बहनें जिन्हें परिवार पालना होता है, उन्हें एक हजार रुपये महीना मिलेगा। मुख्यमंत्री ने इस दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ पर कटाक्ष भी किया और कहा कि कमल नाथ ने तो लाड़ली लक्ष्मी योजना की राशि तक बहनों को नहीं दी थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement