Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. 'मध्य प्रदेश उभरते अवसरों का एक बड़ा केंद्र', जर्मनी के निवेशकों से बोले सीएम मोहन यादव

'मध्य प्रदेश उभरते अवसरों का एक बड़ा केंद्र', जर्मनी के निवेशकों से बोले सीएम मोहन यादव

सीएम मोहन यादव इन दिनों जर्मनी की यात्रा पर हैं। उनकी इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के उद्योगपतियों, व्यापारिक नेताओं और सरकारी प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करके मध्य प्रदेश में निवेश को आकर्षित करना है।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Nov 29, 2024 23:31 IST, Updated : Nov 29, 2024 23:31 IST
मोहन यादव, सीएम, मध्य प्रदेश
Image Source : SOCIAL MEDIA मोहन यादव, सीएम, मध्य प्रदेश

म्यूनिख: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को जर्मन निवेशकों को संबोधित करते हुए इस बात पर जोर दिया कि राज्य उभरते अवसरों का एक प्रमुख केंद्र है। स्टटगार्ट में आयोजित निवेश की संभावनाओं पर आयोजित बैठक में सीएम यादव ने राज्य की बढ़ती क्षमता पर जोर दिया। उन्होंने कहा, "मध्य प्रदेश उभरते अवसरों का एक बड़ा केंद्र है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के कारण इसकी ताकत दोगुनी हो गई है।" मोहन यादव इन दिनों जर्मनी की यात्रा पर हैं। उनकी इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के उद्योगपतियों, व्यापारिक नेताओं और सरकारी प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करके मध्य प्रदेश में निवेश को आकर्षित करना है।

मोहन यादव ने यात्रा पर जताया संतोष

मोहन यादव ने कहा कि निवेशकों द्वारा मध्य प्रदेश में निवेश के लिए दिखाई गई रुचि को देखते हुए अपनी यात्रा पर संतोष जताया। उन्होंने कहा-मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि यह यात्रा वैसी ही रही जैसी हमने योजना बनाई थी। हमारा लक्ष्य राज्य की प्रगति को आगे बढ़ाना और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना है... जर्मनी इसमें बहुत अच्छा भागीदार हो सकता है। उन्होंने कहा, "बड़ी संख्या में निवेशकों ने अपनी रुचि दिखाई है।" 

LAPP कंपनी के कैंपस में पहुंचे

सीएम मोहन यादव ने जर्मनी के LAPP कंपनी का भी दौरा किया। उन्होंने कहा कि LAPP कंपनी कैंपस में आकर प्रसन्नता हुई। यह मध्य प्रदेश में पहले से ₹100 करोड़ का निवेश कर काम कर रही है।मध्य प्रदेश संसाधनों के साथ संभावनाओं से भरपूर है। हमें संतोष है कि अपने सभी उद्देश्यों की पूर्ति अवश्य करेंगे।

LAPP ग्रुप के सीईओ मैथियास लैप ने मध्य प्रदेश में निवेश के अपने सकारात्मक अनुभव को शेयर करते हुए कहा कि उन्हें बहुत अच्छे परिणाम मिले हैं। उन्होंने कहा-हमने भारतीय राज्य मध्य प्रदेश में भारी निवेश किया है... यह एशिया प्रशांत में अब तक का हमारा सबसे बड़ा निवेश है। सरकार की ओर से प्रक्रिया को तेज़ करने, काम को तेज़ी से और कुशलता से करने और हमारे कर्मचारियों द्वारा सही उत्पाद तैयार करने के लिए हर चीज़ को ज़रूरत के हिसाब से करने के प्रस्ताव मिले हैं।  LAPP ने राज्य में निवेश लाने के लिए सीएम यादव के प्रयासों की भी प्रशंसा की और कहा, " जहां से निवेश मिलने की संभावना है उन देशों में सीधे जाना, उद्यमियों और निवेशकों से मिलना यह अच्छी बात है। सीएम का प्रयास बेहद अच्छा है। जर्मनी में वे लोगों से मिल रहे हैं। जर्मन उद्योग के लिए भी सीधे संपर्क होना बहुत महत्वपूर्ण है।" 

इससे पहले गुरुवार को मोहन यादव ने म्यूनिख में एक इंटरेक्टिव सत्र में भाग लिया, जहां उन्होंने मध्य प्रदेश में निवेश के अवसरों पर चर्चा की। उन्होंने कहा, "हम जर्मनी के साथ एक नई तरह की साझेदारी चाहते हैं, एक ऐसी साझेदारी जो सिर्फ व्यापार तक सीमित न हो। हम चाहते हैं कि जर्मन कंपनियां अपनी उन्नत तकनीकों के साथ मध्य प्रदेश में निवेश करें। मध्य प्रदेश एक बड़ा बाजार है जो निवेशकों के लिए एक सुनहरा अवसर है।" ब्रिटेन की तीन दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद यादव 28 नवंबर को जर्मनी पहुंचे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement