Friday, September 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. मध्य प्रदेश: बीजेपी के सदस्य बनाओ तो मिलेंगे बड़े-बड़े पद, CM मोहन यादव ने दिया खुला ऑफर

मध्य प्रदेश: बीजेपी के सदस्य बनाओ तो मिलेंगे बड़े-बड़े पद, CM मोहन यादव ने दिया खुला ऑफर

बीजेपी का सदस्यता अभियान शुरू होने वाला है। ऐसे में पार्टी ने इसके लिए कमर कस ली है। सीएम डॉ मोहन यादव ने तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगे की योजना शेयर की है।

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Rituraj Tripathi Updated on: August 21, 2024 22:53 IST
Mohan Yadav- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV मोहन यादव

भोपाल: बीजेपी का एक सितंबर से सदस्यता अभियान शुरू हो रहा है। मध्य प्रदेश में पार्टी ने डेढ़ करोड़ नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। इसी सदस्यता अभियान की तैयारी को लेकर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार को बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में बैठक हुई।

इस बैठक में सीएम डॉ मोहन यादव ने तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं को खुला ऑफर दिया। उन्होंने कहा, 'तुरंत बाद बहुत सारी कमेटियां बनने वाली हैं। रोगी कल्याण समिति, जन भागीदारी समिति, एल्डरमैन समिति। सरकार के बहुत सारे काम विभिन्न व्यवस्थाओं से जुड़कर आने वाले हैं।'

सीएम ने कही ये बात

उन्होंने कहा, 'अपने पास मौका है, चल भैया तू सदस्यता करके बता दे, तू कहां था। उस समय जब बात करने आ रहा, तेरे को पद तो देंगे, लेकिन चल आगे बढ़ हम तेरे पीछे-पीछे चलेंगे, अपने चुने हुए लोगों को मौका भी मिल जाएगा, बड़ी-बड़ी बात कर रहा था।'

उन्होंने कहा, 'तेरे को रसीद कट्टे दिए, तू कौन सी दुनिया में था। अपना जो सदस्यता का आधार है, परीक्षा भी और काम का कारण भी बन जाएगा। अगर हम इसी तरीके से चलेंगे तो निश्चित रूप से हमें पूरी सफलता भी मिलेगी।'

दरअसल सदस्यता अभियान को लेकर बैठक में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक, सांसद और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष समेत तमाम लोग मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने प्रतिनिधियों से कहा कि वह लोगों को अपनी पार्टी का सदस्य बनाएं।

सीएम मोहन यादव ने कहा, 'हमारे सारे मंत्री, विधायक, सांसद हम सब मिलकर अभी केवल सदस्यता करेंगे। अभी हमारा प्रवास होगा तो मैं भी सदस्यता करूंगा, आप भी सदस्यता करेंगे। हम संगठन के काम को भी बढ़ाएंगे। यही टारगेट है हमारा। इसके सामने, इसके अलावा कोई टारगेट नहीं है।' 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement