Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. मध्य प्रदेश: तेज रफ्तार कार ने निगली पूरे परिवार की जिंदगी, पति-पत्नी और 6 साल के बेटे की मौत, ड्राइवर फरार

मध्य प्रदेश: तेज रफ्तार कार ने निगली पूरे परिवार की जिंदगी, पति-पत्नी और 6 साल के बेटे की मौत, ड्राइवर फरार

सेंधवा थाना प्रभारी अनोख सिंध्या के मुताबिक, तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे पति-पत्नी और उनके 6 साल के बेटे की मौत हो गई।

Edited By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : May 20, 2023 13:41 IST, Updated : May 20, 2023 13:41 IST
road accident
Image Source : REPRESENTATIVE PIC तेज रफ्तार कार की वजह से हुआ हादसा

भोपाल: सड़क हादसों में हर रोज न जानें कितने लोग अपनी जान गंवा बैठते हैं। ताजा मामला मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले से सामने आया है। यहां के सेंधवा-निवाली रोड पर मोगरी खेड़ा में शुक्रवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक पति-पत्नी और उनके बेटे की मौत हो गई। पति की उम्र 25 साल, पत्नी की उम्र 23 साल और बेटे की उम्र महज 6 साल थी। 

पुलिस ने दी ये जानकारी 

एक अधिकारी ने बताया कि हादसा सेंधवा-निवाली रोड पर मोगरी खेड़ा में शुक्रवार रात नौ बजे के आसपास ये हादसा हुआ। सेंधवा थाना प्रभारी अनोख सिंध्या के मुताबिक, तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे पति-पत्नी और उनके 6 साल के बेटे की मौत हो गई। सिंध्या ने कहा कि कार को जब्त कर लिया गया है, जबकि उसका चालक घटना के बाद से मौके से फरार हो गया। चालक की तलाश की जा रही है। सिंध्या ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिवार को सौंप दिया गया है। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें: 

सर्विसेज केस पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला और केंद्र सरकार के अध्यादेश लाने के बीच का पूरा मामला, जानें इस दौरान क्या हुआ

दिल्ली: बदमाशों के हौसले बुलंद, बुराड़ी में स्पेशल सेल के हेड कांस्टेबल और उनकी पत्नी को गोली मारी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement