Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. शिवराज सरकार के सातवें मंत्री संक्रमित हुए, हेल्थ मिनिस्टर डॉ. प्रभुराम चौधरी का कोरोना टेस्ट आया पॉजिटिव

शिवराज सरकार के सातवें मंत्री संक्रमित हुए, हेल्थ मिनिस्टर डॉ. प्रभुराम चौधरी का कोरोना टेस्ट आया पॉजिटिव

वायरस के ताजा शिकार हुए हैं मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ.प्रभुराम चौधरी। चौधरी ने खुद ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : August 23, 2020 14:05 IST
dr prabhuram choudhary
Image Source : FILE dr prabhuram choudhary

कोरोना वायरस मध्य प्रदेश की आम जनता के साथ ही सियासतदानों को भी तेजी से अपनी चपेट में लेता जा रहा है। यह घातक वायरस मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ ही अब तक 7 मंत्रियों को अपनी चपेट में ले चुका है। इस वायरस के ताजा शिकार हुए हैं मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ.प्रभुराम चौधरी। चौधरी ने खुद ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। 

हेल्थ मिनिस्टर ने ट्वीट कर दी जानकारी और लिखा 'मेरी कोविड की रिपोर्ट टेस्ट के बाद पॉजि़टिव आई है।मेरा सभी से निवेदन है जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारनटीन में चले जाएं। आप सभी की प्रार्थना एवं आशीर्वाद से जल्द आप सभी के बीच उपस्थित होकर फिर जन सेवा के कार्यों में लगेंगे।'

जेपी नड्डा ने बिहार विधानसभा को लेकर किया बड़ा ऐलान, जानिए नीतीश के बारे में क्या कहा

अब तक 7 केबिनेट मंत्रियों को कोरोना 

राज्य शासन में कोरोना कितनी गहरी पैठ बना चुका है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अबतक शिवराज कैबिनेट में शामिल 7 मंत्री कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इससे पहले शिवराज सिंह चौहान (मुख्यमंत्री), अरविंद भदौरिया (सहकारिता मंत्री), तुलसी सिलावट (जल संसाधन मंत्री), रामखेलावन पटेल (अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री), विश्वास सारंग (चिकित्सा शिक्षा मंत्री), मोहन यादव (उच्च शिक्षा मंत्री), गोपाल भार्गव (पीडब्ल्यूडी मंत्री) कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement