Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. मध्य प्रदेश में बिजली चोरी की सूचना देने पर मिलेगा पुरस्कार

मध्य प्रदेश में बिजली चोरी की सूचना देने पर मिलेगा पुरस्कार

मध्य प्रदेश में जो भी व्यक्ति बिजली चोरी की सूचना देगा उसे वसूली गई राशि में से 10 प्रतिशत बतौर पुरस्कार दिया जाएगा।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 28, 2021 20:00 IST
Madhya Pradesh electricity theft, Madhya Pradesh electricity theft prize, electricity theft prize- India TV Hindi
Image Source : PTI REPRESENTATIONAL मध्य प्रदेश में जो भी व्यक्ति बिजली चोरी की सूचना देगा उसे वसूली गई राशि में से 10 प्रतिशत बतौर पुरस्कार दिया जाएगा।

भोपाल: मध्य प्रदेश में बिजली चोरी को रोकने के लिए बिजली विभाग ने अनोखा रास्ता चुना है। सूबे में  जो भी व्यक्ति बिजली चोरी की सूचना देगा उसे वसूली गई राशि में से 10 प्रतिशत बतौर पुरस्कार दिया जाएगा। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बिजली चोरी की रोकथाम के लिए इनाम योजना घोषित की है। अवैध उपयोग की सूचना देने पर निर्धारित शर्तों के अधीन पारितोषिक देने का प्रावधान है। वहीं, इसके साथ ही प्रकरण बनाने एवं राशि वसूली करने वाले विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी 2.5 प्रतिशत राशि प्रोत्साहन के रूप में दी जाएगी।

इनाम की कोई अधिकतम सीमा नहीं है

सूचना के आधार पर राशि वसूली होने पर सूचनाकर्ता को 10 प्रतिशत राशि का भुगतान किया जाएगा। इस राशि की अधिकतम सीमा नहीं है। आधिकारिक तौर पर बताया गया है कि बिजली के अवैध उपयोग या चोरी के संबंध में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कंपनी मुख्यालय एवं क्षेत्रीय मुख्यालयों के अलावा क्षेत्रीय महाप्रबंधकों को भी लिखित अथवा दूरभाष पर सूचना दी जा सकती है। सूचनाकर्ता की जानकारी गोपनीय रखने की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की रहेगी। कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी को सूचनाकर्ता नहीं माना जाएगा।

पैसे का भुगतान कंपनी मुख्यालय से होगा
सूचनाकर्ता को प्रोत्साहन राशि का भुगतान कंपनी मुख्यालय से किया जाएगा। प्रोत्साहन राशि सीधे सूचनाकर्ता के बैंक खाते में जमा की जाएगी। इसके साथ ही प्रकरण बनाने एवं राशि वसूली करने वाले विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी ढाई प्रतिशत राशि प्रोत्साहन के रूप में दी जाएगी। कंपनी मुख्यालय में इस योजना के क्रियान्वयन के लिए विजिलेंस सेल गठित किया गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement