Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. मध्य प्रदेश में गरीबों को प्लॉट देगी सरकार, CM शिवराज बोले- कल टीकमगढ़ से शुरू करेंगे योजना

मध्य प्रदेश में गरीबों को प्लॉट देगी सरकार, CM शिवराज बोले- कल टीकमगढ़ से शुरू करेंगे योजना

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि जमीन का पट्टा पति-पत्नी के नाम पर होगा। कोई प्रीमियम नहीं लगेगा। नए साल में गरीबों को नई सौगात मिलेगी। प्लॉट का मॉडल साइज 600 वर्गफुट और स्थान के अनुसार रहेगा।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jan 03, 2023 14:33 IST, Updated : Jan 03, 2023 14:38 IST
सीएम शिवराज सिंह चौहान
Image Source : FILE PHOTO सीएम शिवराज सिंह चौहान

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार नए साल पर नई सौगात देने जा रही है। कैबिनेट बैठक के पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रिमंडल के साथियों को अहम जानकारी दी। सीएम शिवराज ने कहा कि सरकार गरीबों को जमीन देगी। इसके लिए आवासीय भू-अधिकार योजना की शुरुआत कल टीकमगढ़ से की जाएगी।

कोई प्रीमियम नहीं लगेगा: CM

सीएम शिवराज ने कहा, "कल का दिन सुनहरे अक्षरों में दर्ज होगा। टीकमगढ़ जिले के 10500 लोगों को 120 करोड़ की लागत के भूखंड वितरित करेंगे। जमीन का पट्टा पति-पत्नी के नाम पर होगा। कोई प्रीमियम नहीं लगेगा। नए साल में गरीबों को नई सौगात मिलेगी। प्लॉट का मॉडल साइज 600 वर्गफुट और स्थान के अनुसार रहेगा।"

'सदस्यों को रहने की जगह नहीं'

मुख्यमंत्री ने बताया कि वह उप-चुनाव के वक्त टीकमगढ़ जिले के दौरे पर गया था। वहां एक गांव में लोगों ने बताया था कि उनका परिवार बड़ा होने के कारण सदस्यों को रहने की जगह नहीं है। एक ही घर में 40 लोग रह रहे हैं। तब हमने कल्पना की थी कि ऐसी योजना लागू करेंगे, जिससे लोगों का अपना भूखंड हो।" गौरतलब है कि नए साल 2023 में शिवराज सरकार की कैबिनेट की आज पहली बैठक हो रही है। इस बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement