Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. Madhya Pradesh: प्राइवेट यूनिवर्सिटी में छात्रों के हनुमान चालीसा पढ़ने पर लगाया था जुर्माना, अब सरकार ने की ये कार्रवाई

Madhya Pradesh: प्राइवेट यूनिवर्सिटी में छात्रों के हनुमान चालीसा पढ़ने पर लगाया था जुर्माना, अब सरकार ने की ये कार्रवाई

Madhya Pradesh: मामला मध्य प्रदेश भोपाल का है। यहां की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी ने कथित तौर पर हनुमान चालीसा पढ़ने की वजह से 7 स्टूडेंट्स पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगा दिया। मामला मीडिया में आने के बाद राज्य की शिवराज सरकार ऐक्टिव हो गई है और कलेक्टर

Written By: Sudhanshu Gaur
Published : Jul 08, 2022 15:11 IST, Updated : Jul 08, 2022 15:11 IST
Lord Hanuman
Image Source : FILE Lord Hanuman

Highlights

  • यूनिवर्सिटी के छात्रावास एम् छात्रों ने पढ़ी थी हनुमान चालीसा
  • जिसके बाद यूनिवर्सिटी ने छात्रों पर लगाया था जुर्माना
  • गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए जांच के आदेश

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में एक विश्वविद्यालय में हनुमान चालीसा पढ़ने पर छात्रों पर जुर्माना लगाया गया। मामला वायरल होने के बाद राज्य सरकर एक्टिव हो गई। सरकार ने मामले की त्वरित जांच के आदेश दिए और जल्द ही रिपोर्ट पेश करने को कहा है।  

मामला मध्य प्रदेश भोपाल का है। यहां की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी ने कथित तौर पर हनुमान चालीसा पढ़ने की वजह से 7 स्टूडेंट्स पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगा दिया। मामला मीडिया में आने के बाद राज्य की शिवराज सरकार ऐक्टिव हो गई है और कलेक्टर को जांच का आदेश दे दिए। वहीं राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, "मामला संज्ञान में आते ही अधिकारियों को जांच के आदेश दे दिए गए हैं। छात्रों से किसी भी तरह का जुर्माना नहीं वसूला जाएगा।" उन्होंने यह भी कहा कि हनुमान चालीसा हिन्दुस्तान में नहीं पढ़ा जाएगा तो कहां पढ़ा जाएगा।

नहीं होगा कोई जुर्माना - नरोत्तम मिश्रा 

नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, ''कोई जुर्माना नहीं होगा। हमने उनको संदेश दे दिया है, हनुमान चालीसा पढ़ने पर कोई जुर्माना नहीं करें, बच्चों को समझाया जा सकता है। उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि, "हनुमान चालीसा हिन्दुस्तान में नहीं पढ़ेंगे तो कहां पढ़ेंगे?" यह विषय ऐसा नहीं है जैसा प्रस्तुत किया जा रहा है। चूंकि उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ किया था, शोर के कारण सिक्यॉरिटी गार्ड, दूसरे बच्चों और उनके अभिभावकों के फोन आए थे तो उन्होंने ऐसा किया है। मैंने कलेक्टर को विस्तार से जांच के आदेश दे दिए हैं।''

क्या है पूरा मामला?

भोपाल के वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (वीआईटी) में बीटेक सेकेंड ईयर के छात्रों का आरोप है कि हॉस्टल में 20 छात्रों ने पिछले मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ किया था। कुछ छात्रों ने इसको लेकर शिकायत की थी। बताया जा रहा है कि इसके बाद प्रबंधन ने 7 छात्रों पर 5-5 हजार रुपए का फाइन लगा दिया था। मीडिया में यह मामला आने के बाद तूल पकड़ने लगा तो सरकार ने तुरंत ऐक्शन लेते हुए यूनिवर्सिटी को फाइन वसूलने से रोका है और जांच का आदेश दिया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement