Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. Madhya Pradesh: रेल पटरी पर इंजीनियरिंग छात्र का शव मिला, व्हाट्सऐप पर मिला सर तन से जुदा संबंधी मैसेज

Madhya Pradesh: रेल पटरी पर इंजीनियरिंग छात्र का शव मिला, व्हाट्सऐप पर मिला सर तन से जुदा संबंधी मैसेज

Madhya Pradesh: पुलिस ने मंगलवार को कहा कि परिस्थितियां आत्महत्या की ओर इशारा करती हैं, लेकिन मृतक के मोबाइल फोन से भेजे गए संदेश की जांच की जा रही है।

Edited By: Shailendra Tiwari @@only_Shailendra
Published : Jul 26, 2022 21:11 IST, Updated : Jul 26, 2022 21:11 IST
Representational Image
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE Representational Image

Highlights

  • भोपाल से अकेला ही एक्टिवा से बरखेड़ा आया मृतक
  • पिता के व्हाट्सऐप पर आया सर तन से जुदा संबंधी मैसेज
  • नर्मदापुरम जिले का निवासी था मृतक

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में रेल पटरी पर 21 वर्षीय एक इंजीनियरिंग छात्र का शव मिला है। उसकी मृत्यु से कुछ ही मिनट पहले उसके मोबाइल फोन से उसके पिता को सर तन से जुदा संबंधी संदेश गया था। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा की टिप्पणी और रविवार को छात्र का शव मिलने की घटना के बीच किसी भी संबंध से पुलिस ने इनकार किया।

ओबेदुल्लागंज सिविल हॉस्पिटल में कराया गया पोस्टमॉर्टम

पुलिस ने मंगलवार को कहा कि परिस्थितियां आत्महत्या की ओर इशारा करती हैं, लेकिन मृतक के मोबाइल फोन से भेजे गए संदेश की जांच की जा रही है। मृतक की पहचान निशांक राठौर (21) के रूप में हुई है, जो भोपाल के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ता था। वह मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा का रहने वाले था। अधिकारी ने बताया कि रविवार शाम रेलकर्मी प्रदीप वानखेड़े ने रायसेन जिला स्थित चौकी बरखेड़ा में सूचना दी कि रेल पटरी पर एक व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने कहा कि इसके बाद शव को ओबेदुल्लागंज सिविल अस्पताल ले जाया गया और पोस्टमॉर्टम कराया गया।

नर्मदापुरम जिले का निवासी था मृतक

अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से मिले मृतक के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया गया। उन्होंने कहा कि रेल पटरी से करीब 100 मीटर की दूरी पर सड़क किनारे उसका दोपहिया वाहन खड़ा मिला। उन्होंने कहा कि नर्मदापुरम जिले के सिवनी-मालवा कस्बे के निवासी उसके माता-पिता के अस्पताल पहुंचने के बाद मृतक की पहचान की गई। पुलिस के मुताबिक, निशांक की मौत से करीब 21 मिनट पहले उसके मोबाइल फोन से उसके पिता उमाशंकर राठौर को एक व्हाट्सऐप संदेश भेजा गया था। रायसेन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि इस संदेश में ‘गुस्ताख-ए-नबी की एक सजा, सर तन से जुदा’ लिखा था। उन्होंने कहा कि यह संदेश निशांक के मोबाइल फोन से उसके पिता को रविवार शाम 5:44 बजे भेजा गया था, जबकि करीब 21 मिनट बाद शाम 6:05 बजे जीटी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर निशांक की मौत हुई।

लोको पायलट ने दी सूचना

मीणा ने बताया कि जीटी एक्सप्रेस के तुरंत बाद पीछे से शाम 06:13 बजे दूसरी ट्रेन आई और उस ट्रेन के लोको पायलट ने सूचना दी कि पटरी पर एक शव पड़ा है। उन्होंने कहा, "व्हाट्सऐप संदेश जांच का विषय है। इसकी जांच की जा रही है। उसी के बाद हम नतीजे पर पहुंच पाएंगे।" मीणा ने आगे कहा, "मौत ट्रेन से कटने की वजह से हुई, इसमें कोई संदेह नहीं है। सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए हैं और उनमें दिख रहा है कि निशांक भोपाल से अकेला ही एक्टिवा से बरखेड़ा आया था। भोपाल से बरखेड़ा करीब 48 किलोमीटर दूर है।" उन्होंने कहा कि यह नुपुर शर्मा की टिप्पणी से जुड़ा मामला नहीं है और सभी परिस्थितियां आत्महत्या की ओर इशारा करती हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement