Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. 'विधायक नहीं नालायक हूं मैं, जुल्मी बड़ा दुखदायक हूं मैं', कांग्रेस नेता ने अपने ही विधायक के लिए कही ये बातें, देखें Video

'विधायक नहीं नालायक हूं मैं, जुल्मी बड़ा दुखदायक हूं मैं', कांग्रेस नेता ने अपने ही विधायक के लिए कही ये बातें, देखें Video

शहडोल संभाग के अनूपपुर जिले की कोतमा विधान सभा सीट पर एक कांग्रेस नेता के बयान ने तापमान बढ़ा दिया है। कोतमा में जन आक्रोश यात्रा को संबोधित करते हुए महामंडलेश्वर आचार्य बालयोगी ने शब्दों ही शब्दों में कोतमा विधायक को नालायक बता दिया।

Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published : Sep 25, 2023 16:02 IST, Updated : Sep 25, 2023 18:15 IST
Madhya Pradesh
Image Source : INDIA TV कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा

अनूपपुर : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। संभावना जताई जा रही है कि इस साल के अंत तक प्रदेश में नई सरकार का ग्ताहन हो जाएगा। पार्टियां भी चुनावी मैदान में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। प्रदेश की दोनों मुख्य पार्टियां यात्राएं निकालकर माहौल बनाने में जुटी हुई हैं। एकतरफ भारतीय जनता पार्टी जहां जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है तो वहीं कांग्रेस जन आक्रोश यात्रा निकालकर जनता के बीच जा रही है। इन यात्राओं में जमकर बयानबाजी हो रही है और एक-दूसरे पर जबरदस्त हमले हो रहे हैं।

कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा अनूपपुर जिले में कोतमा विधानसभा में पहुंची। यहां ठाकुर बाबा धाम के पास लगाए गए मंच से जनता को संबोधित करने के दौरान महामंडलेश्वर आचार्य लक्ष्मण दास बाल योगी ने विधायक कोतमा को शब्दों ही शब्दों में नालायक कह दिया। उन्होंने फिल्मी गाने के तर्ज में यहां उपस्थित जनों को सम्बोधित करते  हुए कहा की विधायक नही जुल्मी बड़ा दुखदायक हूं। उनके इस बयान के बाद कोतमा की राजनीति कर गर्म हो गई है। ज्ञात हो कि जिले की कोतमा में कांग्रेस विधायक सुनील सराफ अपने क्रियाकलापों को लेकर काफी विवादित रहे हैं।

विधायक को बताया इज्जत उतारू 

इस गाने के दौरान उन्होंने कोतमा विधायक सुनील सराफ को इज्जत उतारू विधायक भी कहा। बता दें कि पिछले वर्ष कांग्रेस के सतना से विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा और जिले के कोतमा के विधायक सुनील सराफ के ऊपर ट्रेन में एक महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला दर्ज हुआ था। उस वक्त यह काफी सुर्खियों में आए थे। आज उसी घटना की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने सुनील सराफ के लिए 'नायक नहीं नालायक हूं मैं जुल्मी बड़ा दुख दायक हूं मैं इज्जत उतारू विधायक हूं मैं' कहकर कांग्रेस की सभा में तंज कसा। 

बालयोगी खुद भी इसी सीट से मांग रहे हैं टिकट 

कहा जा रहा है कि आचार्य लक्ष्मण दास बालयोगी खुद भी कोतमा विधानसभा से कांग्रेस से टिकट मांग रहे हैं। स्थानीय कांग्रेस विधायक के लिए जब वह इस तरह की बात कह रहे थे तब उस समय मंच पर प्रदेश कार्य समिति के सदस्य मनोज अग्रवाल और कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ता वहां पर मौजूद थे। लक्ष्मण दास बालयोगी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेहि से वायरल हो रहा है।

रिपोर्ट - विशाल  खण्डेलवाल    

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement