Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. VIDEO: मध्य प्रदेश चुनाव में हार के बाद नरोत्तम मिश्रा का दिखा शायराना अंदाज, कहा- तेरी जीत से ज्यादा चर्चे मेरी हार के हैं

VIDEO: मध्य प्रदेश चुनाव में हार के बाद नरोत्तम मिश्रा का दिखा शायराना अंदाज, कहा- तेरी जीत से ज्यादा चर्चे मेरी हार के हैं

मध्य प्रदेश चुनाव में बीजेपी को तो प्रचंड बहुमत मिल गया लेकिन कद्दावर नेता नरोत्तम मिश्रा चुनाव हार गए। चुनाव हारने के बाद वह दतिया से भोपाल आए तो उनका शायराना अंदाज दिखाई दिया।

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Rituraj Tripathi Updated on: December 05, 2023 11:59 IST
Narottam Mishra- India TV Hindi
Image Source : VIDEO SCREENGRAB नरोत्तम मिश्रा पहुंचे भोपाल

भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी के कद्दावर नेता नरोत्तम मिश्रा को शिकस्त का सामना करना पड़ा है। वह शिवराज सिंह की सरकार में गृह मंत्रालय संभाल रहे थे। हालांकि दतिया से नरोत्तम जैसे ही भोपाल पहुंचे तो उनका शायराना अंदाज दिखाई दिया।उन्होंने अपनी हार को लेकर कहा, 'इतना भी गुमान ना कर ओ वे-खबर, तेरी जीत से भी ज्यादा मेरी हार के चर्चे हैं।' 

क्या रहे चुनाव नतीजे?

नरोत्तम मिश्रा ने दतिया सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन वह कांग्रेस उम्मीदवार राजेंद्र भारती से 7,742 वोटों से हार गए। नरोत्तम इस सीट से चौथी बार चुनाव लड़े। इससे पहले वह साल 2008, 2013 और 2018 में जीत हासिल कर चुके हैं। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों में कुल 230 सीटों में से बीजेपी ने 163 सीटों पर जीत हासिल की है और कांग्रेस 66 सीटों पर सिमट गई।

कौन बनेगा एमपी का सीएम?

मध्य प्रदेश में सीएम कौन बनेगा, अब इस बात पर चर्चा शुरू हो गई है। शिवराज सिंह चौहान इस बार भी सीएम पद की रेस में पहले नंबर पर हैं। हालही में मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा था कि बीजेपी को एमपी में मिले बहुमत का श्रेय पीएम मोदी की सोच और मेहनत को जाता है। उन्होंने कहा कि ये साल 2024 की झलक है।

सीएम पद को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री कौन होगा, हमारी पार्टी में ये सब नेतृत्व तय करेगा। पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह जिसको जिम्मेदारी देंगे वो सीएम बनेगा। 

ये भी पढ़ें: 

LIVE: संसद के शीतकालीन सत्र का आज है दूसरा दिन, महुआ मोइत्रा पर एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट होगी पेश

राजस्थान: 'बुलडोजर चलेगा, 24 घंटे के अंदर गुंडों भाग जाओ', CM पद की रेस में आए बाबा बालकनाथ के VIDEO हो रहे वायरल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement