Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. इंदौर में वोटिंग बढ़ाने के लिए अनोखी पहल, वोट डालकर आइए और फ्री में पोहा जलेबी खाइए

इंदौर में वोटिंग बढ़ाने के लिए अनोखी पहल, वोट डालकर आइए और फ्री में पोहा जलेबी खाइए

चाट-चौपाटी में मतदाताओं के लिए मुफ्त पोहे-जलेबी की पेशकश 17 नवंबर को सुबह नौ बजे तक रहेगी और इसके बाद हर मतदाता को पूरे दिन पोहा-जलेबी की कीमत में 10 प्रतिशत की खास छूट दी जाएगी।

Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published : Oct 14, 2023 13:40 IST, Updated : Oct 14, 2023 13:41 IST
Madhya Pradesh
Image Source : INDIA TV वोट डालकर आइए और फ्री में पोहा जलेबी खाइए

इंदौर: मध्य प्रदेश के चुनावी रण की शुरुआत हो चुकी है। प्रदेश में 17 नवंबर लको वोट डाले जायेंगे। चुनाव आयोग की कोशिश है कि सभी बूथों पर सौ प्रतिशत मतदान हो। इसी क्रम में देश के सबसे साफ-सुथरे शहर इंदौर की मशहूर चाट-चौपाटी 56 दुकान के दुकानदारों ने मतदान को बढ़ावा देने के लिए अनोखी पहल की है। दुकानदारों ने घोषणा की है कि मतदान के दिन यानी 17 नवंबर को वोट डालने वाले हर उस व्यक्ति को इस चाट-चौपाटी में पोहे-जलेबी का मुफ्त नाश्ता कराया जाएगा।

 जो उन्हें अपनी उंगली पर लगा अमिट स्याही का निशान दिखाएगा। 56 दुकान व्यापारी संघ के अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने कहा, ‘‘स्वच्छता के पैमानों पर इंदौर देशभर में पहले पायदान पर है। हम चाहते हैं कि हमारा शहर मतदान के मामले में भी अव्वल रहे। इसके लिए हमने वोट देकर आने वाले मतदाताओं को मुफ्त पोहा-जलेबी खिलाने का फैसला किया है।’’ शर्मा ने बताया कि ‘‘56 दुकान’’ चाट-चौपाटी में मतदाताओं के लिए मुफ्त पोहे-जलेबी की पेशकश 17 नवंबर को सुबह नौ बजे तक रहेगी और इसके बाद हर मतदाता को पूरे दिन पोहा-जलेबी की कीमत में 10 प्रतिशत की खास छूट दी जाएगी। 

56 दुकान को क्लीन स्ट्रीट फूड हब का दर्जा 

भारतीय खाद्य सुरक्षा नियामक (एफएसएसएआई) ने संबंधित पैमानों पर खरा उतरने के कारण 56 दुकान को क्लीन स्ट्रीट फूड हब का दर्जा दे रखा है। इस चाट-चौपाटी पर स्वाद के शौकीनों का हमेशा जमावड़ा लगा रहता है और सप्ताहांत में यहां खासी भीड़ होती है। विधानसभा चुनावों की सरगर्मियों के दिनों-दिन जोर पकड़ने के बीच इन दिनों 56 दुकान में पकवानों के चटखारों के साथ ही चुनावी मुद्दों पर चर्चाएं भी खूब हो रही हैं। 

इंदौर में कुल 15.55 लाख मतदाता 

56 दुकान पहुंचने वाले ज्यादातर स्थानीय मतदाताओं का मानना है कि शहर की बरसों से बदहाल यातायात व्यवस्था में सुधार बेहद जरूरी है और सूबे की अगली सरकार को इसके लिए ठोस कदम उठाने चाहिए। वर्ष 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान इंदौर के शहरी इलाके की पांच सीटों पर कुल 14.72 लाख मतदाता मतदान के लिए पात्र थे और यहां औसतन 67 प्रतिशत मतदान हुआ था। मौजूदा विधानसभा चुनावों में इन पांच विधानसभा क्षेत्रों में कुल 15.55 लाख लोग मताधिकार का इस्तेमाल करने के पात्र हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement