Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. मध्य प्रदेश: धार में हुआ भयानक हादसा, ट्रक ने चार लोगों को रौंदा, मौत

मध्य प्रदेश: धार में हुआ भयानक हादसा, ट्रक ने चार लोगों को रौंदा, मौत

मध्य प्रदेश के धार जिले में एक भयानक हादसा हो गया। धार जिले में एक ट्रक की चपेट में आकर चार लोगों को रौंद दिया। हादसे में चारों लोगों की मौत हो गई।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Apr 12, 2023 15:02 IST, Updated : Apr 12, 2023 15:02 IST
सांकेतिक फोटो
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

मध्य प्रदेश के धार जिले में एक भयानक हादसा हो गया। धार जिले में एक ट्रक की चपेट में आकर चार लोगों को रौंद दिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब पीड़ित सड़क पर गिरे गेहूं को जमा कर रहे थे।  सरदारपुर के थाना प्रभारी प्रदीप खन्ना ने कहा कि हादसा सोमवार देर रात करीब साढ़े 12 बजे हुआ। 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित लोग इंदौर-अहमदाबाद रोड पर भेरू चौकी के पास एक ट्रैक्टर ट्रॉली से सड़क पर गिरे गेहूं को इकठ्ठा कर रहे थे, तभी एक ट्रक ने उन्हें रौंद दिया।एक अधिकारी ने कहा कि सड़क पर गेहूं गिरने के बाद पीड़ितों ने अपने दो रिश्तेदारों को गेहूं इकठ्ठा करने में मदद करने के लिए वहां बुला लिया। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मुन्नालाल (47), लव कुश (28), नवदीप (29) और अर्जुन (26) के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है और उसका वाहन जब्त कर लिया गया है।

यूपी: मुजफ्फरनगर में तीन की मौत 

उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के बड़ौत मार्ग पर एक वाहन (जीप) के पेड़ से टकरा जाने से तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये। थाना प्रभारी बुढाना बृजेश शर्मा ने बताया कि मृतकों की पहचान वाजिस कुमार (60), पूनम (55) और विनीत कुमार के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि घायल व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसएचओ ने कहा कि हादसा उस समय हुआ जब ये लोग मेरठ से मुजफ्फरनगर अपने गांव लौट रहे थे। 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement