Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. मध्य प्रदेश: 19 नगर निकाय चुनाव की मतगणना कल, 20 जनवरी को हुआ था मतदान

मध्य प्रदेश: 19 नगर निकाय चुनाव की मतगणना कल, 20 जनवरी को हुआ था मतदान

इन नगरीय निकायों में मतदान 20 जनवरी को हुआ था। मतगणना तथा निर्वाचन परिणामों को घोषणा सुबह नौ बजे से की जाएगी।

Edited By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Updated on: January 22, 2023 22:34 IST
19 नगर निकाय चुनाव की मतगणना कल- India TV Hindi
Image Source : FILE 19 नगर निकाय चुनाव की मतगणना कल

मध्यप्रदेश में 19 नगरीय निकायों के लिए मतदान की मतगणना सोमवार को होगी। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने बताया है कि 23 जनवरी को 19 नगरीय निकायों में होने वाली मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इन नगरीय निकायों में मतदान 20 जनवरी को हुआ था। मतगणना तथा निर्वाचन परिणामों को घोषणा सुबह नौ बजे से की जाएगी।

कुल 1144 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में थे 

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने बताया है कि गुना जिले की नगर पालिका परिषद राघौगढ़- विजयपुर, बड़वानी जिले की बड़वानी, सेंधवा और धार जिले की धार, मनावर एवं पीथमपुर में मतगणना होगी। इसी तरह अनूपपुर जिले की नगर परिषद जैतहरी, खंडवा जिले की ओंकारेश्वर, बड़वानी जिले की खेतिया, पानसेमल, पलसूद, राजपुर, अंजड़ और धार जिले की नगर परिषद धरमपुरी, धामनोद, कुक्षी, राजगढ़, सरदारपुर और डही में भी मतगणना होगी। बता दें कि इन नगरीय निकायों में 343 वार्ड और 720 मतदान केंद्र हैं। कुल 1144 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं।

इन नगरों में हुआ था चुनाव

यह 19 निकाय चुनाव गुना जिले की नगर पालिका राघौगढ़ विजयपुर, बड़वानी जिले की बड़वानी, सेंधवा, खेतिया, पानसेमल, पलसूद, राजपुर, अंजड़, धार जिले की धार, मनावर एवं पीथमपुर, अनूपपुर जिले की जैतहरी, खंडवा जिले की ओंकारेश्वर, धार जिले नगर परिषद धरमपुरी, धामनोद, कुक्षी, राजगढ़, सरदारपुर और डही में कराया गया था। 

ये भी पढ़ें - 

"अच्छा हिसाब लिया जाएगा, अपने कान खोलें और सुनें..." कमलनाथ ने अधिकारियों को क्यों चेताया?

कमलनाथ ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कसा तंज, कहा- जब वह इतनी बड़ी तोप थे तो चुनाव क्यों हारे

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement