Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. कोरोना कर्फ्यू के बीच मध्य प्रदेश में बढ़ी संक्रमण की रफ्तार, एक दिन में सर्वाधिक केस मिले

कोरोना कर्फ्यू के बीच मध्य प्रदेश में बढ़ी संक्रमण की रफ्तार, एक दिन में सर्वाधिक केस मिले

मध्य प्रदेश में 30 अप्रैल तक लगे कोरोना कर्फ्यू के बीच संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है। राज्य में पहले बार एक दिन में 13000 से ज्यादा नए कोरोना केस मिले हैं। 

Reported by: Anurag Amitabh @anuragamitabh
Published on: April 21, 2021 22:47 IST
कोरोना कर्फ्यू के बीच मध्य प्रदेश में बढ़ी संक्रमण की रफ्तार, एक दिन में सर्वाधिक केस मिले- India TV Hindi
Image Source : PTI कोरोना कर्फ्यू के बीच मध्य प्रदेश में बढ़ी संक्रमण की रफ्तार, एक दिन में सर्वाधिक केस मिले

भोपाल: मध्य प्रदेश में 30 अप्रैल तक लगे कोरोना कर्फ्यू के बीच संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है। राज्य में पहले बार एक दिन में 13000 से ज्यादा नए कोरोना केस मिले हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में 13107 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं जबकि इस दौरान 75 मरीजों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में अभी कोरोना वायरस का पाजिटिविटी रेट 24 फीसदी हो गया है। विभाग के अनुसार, राज्य में अभी तक कोरोना वायरस के 4788 मरीजों की मौत हो चुकी है। यहां कुल 446811 कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिनमें से 359755 मरीज कोरोना को हराकर ठीक हो गए हैं जबकि 82268 का अभी इलाज जारी है। 

राज्य में मिले नए मामलों में इंदौर के 1781, भोपाल के 1709, जबलपुर के 789 और ग्वालियर के 1219 मामले भी शामिल हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement